पैसिफिक डफ कुश्ती स्पर्धा में भारत को मिले 8 पदक
ऑल इंडिया स्पोर्ट कौन्सिल ऑफ द डेफ संस्था का आयोजन

अमरावती /दि.11– मलेशिया के क्लालमपुर में खेली गई दसवीं एशियन पैसिफिक डफ खेल स्पर्धा के तहत आयोजित की गई कुश्ती स्पर्धा में फ्री स्टाईल ग्रीक रोमन पद्धती में भारतीय डफ कुश्ती टीम ने भाग लिया. ऑल इंडिया स्पोर्ट कौन्सिल ऑफ द डेफ संस्था द्वारा राष्ट्रीय डफ कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया गया. इस स्पर्धा में पूरे भारत से 10 अलग-अलग वजन गुट में 10 पहेलवानों का चयन किया गया है. भारतीय कुश्ती टीम के मुख्य प्रशिक्षक डॉ. रणवीरसिंह राहल तथा सहायक प्रशिक्षक के रुप में इरशाद खान राऊफ अमरावती की नियुक्ति की गई है.
10 वें एशिया पैसिफिक डफ खेल 2024 में मलेशिया के क्लालमपुर में आयोजित कुश्ती स्पर्धा में भारतीय डफ कुश्ती टीम ने एक स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और 6 कांस्य पदक जीते है. संदीपकुमार ने 57 कि.मी.वर्ग में स्वर्ण पदक, गौरवकुमार ने 61 कि.मी. वर्ग में रजत पदक, अमित ने 65 कि.मी., अमित दलाल ने 86 कि.मी., अंकित सूद ने 92 कि.मी. शुभा पाटिल ने 125 कि.मी., शुभम पाटिल ने ग्रीको रोमन पद्धति से 130 कि.मी. में कांस्य पदक जीता. इस तरह से भारतीय खिलाडियों ने कुल 8 पदक जीते. जिसमें भारतीय खेल जगत में हर्ष की लहर है. केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडविया, युवा मामले और खेल मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली और भारतीय खेल प्राधिकरण के रणवीर सिंह राहल एवं इरशाद खान रऊफ खान व पदक विजेता खिलाडियों को सम्मानित किया गया.
इससे पहले डॉ. रणवीर सिंह राहल लगातार 7 वर्षों तक भारतीय कुश्ती टीम के मुख्य कुश्ती कोच रहे है और उन्होंने अमन, जार्डन, इस्तांबुल तुर्की, उज्बेकिस्तान, ईरान, चीन, रुस, बुल्गारिया में कोच के रुप में भारत का नेतृत्व किया और वे सफल भी रहे है. भारत को सर्वाधिक पदक दिलाने के लिए वर्तमान में कुश्ती के कोच रणवीर सिंह राहल, नवीनचंद्र रेड्डी के अधिन अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में कार्यरत है. महाराष्ट्र राज्य पुलिस कुश्ती टीम के मुख्य कोच के रुप में कार्यरत है. केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी और अखिल भारतीय खेल परिषद अध्यक्ष वी. कुमार, महासचिव जी. सुरेशकुमार, साथ ही अमरावती शहर पुलिस अधिकारी उपायुक्त गणेश शिंदे, कल्पना बारवकर, सागर पाटिल और अखिल भारतीय बधीर खेल परिषद के सभी पदाधिकारी और कार्यालय कर्मचारी डॉ. रणवीर सिंह राहल और इरशाद खान ने रऊफ खान और भारत के विजेता पहेलवानों की प्रशंसा कर उन्हें बधाई दी.