अमरावतीखेल

फाइनल में भारत, रोमांचित हुआ अमरावती

अब तो ट्राफी जीतने का विश्वास

* अमरावती मंडल को क्रिकेट प्रेमियों ने भेजी मन की बात

अमरावती/दि.16– क्रिकेट विश्व कप पर रोहित शर्मा के दल ने एक हाथ रख दिया है. सेमी फाइनल जिसे खेल प्रेमी शमी फाइनल की संज्ञा दे रहे हैं, उसमें न्यूजीलैंड से हिसाब बराबर कर टीम इंडिया चौथी बार फाइनल मेंं जगह बना चुकी हैं. बुधवार शाम समस्त देश की तरह अमरावती के खेल प्रेमी भी रोमांचित रहे. स्मार्ट फोन और टीवी सेट से चिपके रहे. अनेक क्रिकेेट प्रेमियों ने अमरावती मंडल के साथ भारत की विजय की प्रसन्नता सांझा की हैं. बेशक भारत में हर घर में, हर गली में खेल समीक्षक मौजूद हैं. जो अब समाज माध्यम पर भी मुखर होते हैं.

कुछ खेल प्रेमियों की मन की बात

* ऐसी टीम इंडिया नहीं देखी
30 वर्षो से क्रिकेट से जुडा हूं. ऐसा प्रदर्शन किसी भारतीय दल ने नहीं किया था. रिमार्ककेबल, अविश्वसनीय. विश्व कप 2023 में सभी 9 लीग और कल का सेमी … सभी 10 मुकाबले हमारी टीम ने जीते हैं. सभी लगभग एक तरफा रहे. टीम का प्रदर्शन कप्तान रोहित, कोहली, गिल, अय्यर, केएल सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों में बुमराह, सिराज सभी ने जोरदार प्रदर्शन किया हैं. शमी ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों के विकेट उखाडे हैं. ऐसा दल है कि अब विश्व विजेता रविवार को भारत ही होगा. फिर सामने अफ्रीका आए या ऑस्ट्रेलिया. पूरे भारत को बधाई देना चाहते हैं. यह सपनीला प्रदर्शन ताउम्र याद रहेगा.
– संकेत मोहता,
वित्त सलाहकार, अमरावती

भारत की टीम के लिए क्या कहूं . सरल शब्दों में कहूं तो शिवजी का रौद्र रूप देखने मिल रहा है. पूरे के पूरे 11 खिलाडी संपूर्ण दमखम से खेल रहे हैं. यकिन मानिए मैने मेरे जीवन में भारत को इस तरह खेलते कभी नहीं देखा. जिस टीम को चेस मास्टर कहा जाता था. उस टीम ने पहले बैटिंग करके भी विशाल स्कोर बनाए. प्रतिद्बंदी टीम को 57, 83, 129 के स्कोर पर ढेर कर दिया. रोहित शर्मा चतुराई भरी कप्तानी कर रहे हैं. उनके चेहरे पर बिल्कुल टेंशन नहीं है. गेंदबाजों की शुरू से पिटाई कर रहे हैं. मजबूत शुरूआत दिलाना आधी विजय पक्की कर देता हैं. वह रोहित, गिल कर रहे हैं. सेमी फाइनल में शमी ने 7 विकेट लेकर नया कीर्तिमान स्थापित किया. वह विश्वकप में 23 विकेट लेकर अव्वल हैं. जिस हिसाब से भारतीय टीम ने लगातार 10 मैच जीते हैं, रविवार को भारत ही तीसरी बार विश्व विजेता बनेगा, इसमें संदेह नहीं.
सचिन मोहता,
सीनियर मैनेजर, होलीसोल लॉजिस्टीक

 

12 साल का इंतजार
बस एक पडाव है दूर
विजय पताका लहराओगे
यह है विश्वास पचुर
अच्छा खेल दिखाया अब तक
बस वही फिर दिखाना हैं
चाहे कोई भी हो सामने
विश्व कप जीत के आना है
तुम्हें विश्व कप जीत के लाना है
आशीष जैन, संचालक
गौरान्वि मेडिकल, अमरावती

बॉक्स, फोटो, धनी नाम से
अनस्टापेबल टीम इंडिया
टीम इंडिया अनस्टापेबल, अनबिटेबल हो गई हैं. ऑस्ट्रेलिया के बारे में पहले जो कहा जाता था, अब भारतीय दल के बारे में वह सुनकर सीना चौडा हो जाता हैं. सचमुच अभी भारतीय दल में जो प्रतिभाएं हैं, खेल दिखा रही हैं. सचमुच लगता है कि अजेय हैं. टीम की सबसे बडी खूबी मुझे लगती हैं, वह हैं बल्लेबाजों की बेखौफ एप्रोच. इससे सभी गोलंदाज बैकफुट पर आ जाते हैं. अपनी लय खो देते हैं. गेंदबाजी में हमारी बुमराह, शमी, सिराज की तिकडी किसी भी टोटल को डिफेंड कर सकती हैं. दोनों स्पीनर यादव और जाडेजा कमाल हैं. उनकी गेंदबाजी अनेक धुरंधर बल्लेबाजों को समझ ही नहीं आ रही. घुमावदार गेंदों ने फास्ट ट्रैक पर भी करिश्मा कर दिखाया हैं. भारत अब क्रिकेट का सरताज हैं.
हिमांशु गोयनका
गोयनका ट्रेडर्स, अमरावती

Related Articles

Back to top button