भारत जोडो चषक टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा 22 से
पत्रवार्ता में युकां के पदाधिकारियों ने दी जानकारी
अमरावती/दि.18– स्व. भैय्या साहब ठाकूर की स्मृती निमित्त, श्रीरामचंद्र युवक कल्याण संस्था, मोझरी व अमरावती जिला युवक कॉग्रेस की ओर से विधायक एड. यशोमती ठाकूर के मार्गदर्शन में जिलास्तरीय भारत जोडो चषक खुली टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन 22 दिसंबर से शुरू हो रही है. जिसमें जिले व अमरावती शहर की टीमें सहभागी होगी. यह आयोजन पुरे एक महिने तक अलग अलग स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है. इस आशय की जानकारी युवक कॉग्रेस के पदाधिकारियों व आयोजनकर्ताओ ने एक पत्रवार्ता के दौरान दी.
स्थानीय वॉलकट कम्पाऊंड स्थित मराठी पत्रकार भवन में आज आयोजित पत्रवार्ता के दौरान आयोजनकर्ताओं की ओर से बताया गया कि श्री रामचंद्र युवक कल्याण संस्था मोझरी व जिला युवक कॉग्रेस की ओर से भारत जोडो चषक टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन 22 दिसंबर से जिले के विभिन्न तहसिलों में शुरु होगा. इस स्पर्धा के माध्यम से जिले व शहर की सैकडों टिमों का प्रवेश किया जा रहा है. ताकि स्पर्धा का लाभ शहरी व ग्रामीण भागों के विभिन्न तहसिलों के खिलाडी ले सके. स्पर्धा में विजयी हुई टिमों को शहर क्षेत्र के लिए प्रथम पुरस्कार के रुप में 1 लाख रुपये नगद राशि, व्दितीय 71 हजार रुपये व ग्रामीण क्षेत्र के लिए व्दितीय 71 हजार , तहसील स्तर पर प्रथम पुरस्कार 31 हजार रुपये व व्दितीय 21 हजार रुपये दिए जाएगे. किसी भी खिलाडी को उसके तहसील के टीम में खेलने के बाद अन्य टीम से खेला नहीं जा सकता. वही प्रत्येक मैच में उत्कृष्ठ खिलाडियों को अलग अलग पुरस्कार भी दिए जाएगे. इन सभी मैचों से विजेता टीम में से शहर की एक व ग्रामीण भाग की एक विजेता टीम के बीच अमरावती शहर में फाईनल मैच खेला जाएगा. फाईनल में पुरस्कार वितरण समारोह में अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडियों को बुलाने का मानस भी इस समय आयोजन कर्ताओं की ओर से जताया गया. स्पर्धा के लिए युवक कॉग्रेस के शक्ती राठोड, पंकज मांडले, संकेत कुलट, अनिकेत ढेंगले, गुड्डु हमीद, स्वप्निल साव, फिरोज शहा, रोहण चिमोटे, सागर कलाने, संकेत साहू, शिवाणी, पारधी, योगेश बुंदिले, पंकज गुुहे, अखिलेश सिंह राठोड, मोसीन, अलोक श्रीवास, मुकेश मंडपे, धिरज भेरडे प्रयासरत है. 22 दिसंबर को शुरु होने वाली स्पर्धा का तिवसा, दर्यापुर, धामनगांव रेल्वे, अंजनगांव सुर्जी, चांदुर बाजार आदि तहसिलों में एक ही दिन शुरु किया जाएगा. वही आपत्ती दर्ज होने पर शहरी टीम के लिए 1 हजार रुपये व ग्रामीण टीम के लिए 2500 रुपये आपत्ती फिस रखी गयी है. पत्रवार्ता में जानकारी देते हुए भारत जोडो क्रिकेट चषक स्पर्धा के मुख्य आयोजक पकंज मोरे, निलेश गुहे, परिक्षित जगताप, रितेश पांडव, राहुल येवले, नितेश वानखडे, उत्कर्ष देशमुख, वैभव देशमुख आदि उपस्थित थे.