गालीगलौच करने पर विकास को भारत ने मौत के घाट उतारा
कोरोना पैरोल पर बाहर आये हत्यारे ने मर्डर किया और पकडा गया
-
उसी की दराती से विकास के गले पर किये वार
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – परसो बुधवार को 30 जून की रात 8 बजे के दौरान चांदूर रेलवे पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले कलमगांव में विकास प्रल्हाद गवई (45) नामक मजदूर की दराती से गले पर वार कर निर्मम हत्या की गई. इस मामले में ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने 48 घंटे के भीतर हत्यारे भारत रामराव दुर्योधन (46) को गिरफ्तार किया है. भारत दुर्योधन पर वर्ष 2013 में उसी के गांव में रहने वाले किसी जोशी नामक व्यक्ति की हत्या का आरोप है. इस मामले में न्यायालय ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है. किंतु कोरोना महामारी के चलते जेल में कैदियों की संख्या कम करने, जेल कैदियों को कोविड पैरोल पर बाहर छोडा गया था. इसी तरह 27 मार्च 2020 को कोविड पैरोल पर बाहर आये हुए भारत दुर्योधन को बुधवार 30 जून की रात शराब की नशे में विकास गवली ने गालीगलौच की. जिसका उसे गुस्सा आ गया और विकास के हाथ से ही दराती छिनकर भारत दुर्योधन ने उसी के गले पर वार करते हुए उसे मोैत के घाट उतारा, इस तरह की कबुली हत्यारे भारत दुर्योधन ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को दी है. कल शाम भारत दुर्योधन को ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा के दल ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई ग्रामीण अपराध शाखा के पीएसआई विजय गराड, पीएसआई आशिष चौधरी, एएसआई मुलचंद भांबुरकर, एएसआई संतोष मुंदाने, हेडकाँस्टेबल सुनील केवतकर, नायब पुलिस सिपाही संतोष तेलंग, रवि बावणे, बलवंत दाभणे, पुरुषोत्तम यादव, मंगेश लकडे, पुलिस सिपाही दिनेश कनोजिया, पंकज फाटे, चांदूर रेलवे पुलिस थाने के रवि मानकर और राहुल कठाणे ने की.
-
पहले पत्नी से झगडा कर घर से निकला था विकास
जानकारी के अनुसार मृतक विकास गवई की पत्नी सविता ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि बुधवार की रात 8 बजे के दौरान विकास की हत्या हुई. इससे पहले विकास काम से घर लौटने के बाद शराब पीकर घर आया था. उसने मजदूरी के आये हुए पैसे उसके बेटे प्रशिक के पास देकर वह मां को देने के लिए कहा. इस बात को लेकर विकास का उसकी पत्नी सविता के साथ झगडा हुआ और गुस्से में घर से दराती उठाकर विकास बाहर चला गया. नसे में उसने भारत दुर्योधन को गालियां दी और गुस्से में आकर भारत ने विकास की दराती छिनकर उसी के गले पर प्रहार कर भाग गया. यह घटना ग्राम कलमगांव की है. बल्कि हत्यारा भारत दुर्योधन इसी गांव से कुछ दूरी पर स्थित कलमजापुर गांव का निवासी बताया जाता है.