अमरावती

भारत ‘खेलो इंडिया’ अंतर्गत खिलाडियों की चयन जांच प्रारंभ

युवा व खेल मंत्रालय भारत सरकार का उपक्रम

अमरावती/दि. 17 – युवा व खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित खेलो इंडिया के माध्यम से स्थानीय श्री हव्याप्र मंडल में कुश्ती, आर्चरी, थांग-ता व जलतरण इन पाच खेलो में खिलाडियों का चयन करने हेतु चयन जांच प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. जिसमें बुधवार को हव्याप्र मंडल स्थित अंतन क्रीडा मंदिर में विधिवत उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसीपीई के प्राचार्य के.के.देबनाथ ने की, तथा प्रमुख अतिथि के रुप में संस्था सचिव डॉ. माधुरी चेंडके , आर्चरी कोच कुर्मी, कुश्ती कोच त्यागी तथा डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले, डॉ. संजय तिरथकर, प्रा. विलास दलाल, महावीर धुरधर मंच पर उपस्थित थे.
चयन जांच प्रक्रिया में जलतरण, कुश्ती, आर्चरी, थागं-ता व मलखांब के 176 खिलाडियों की जांच की गई. प्राचार्य देबनाथ ने अपने अध्यक्षीय भाषण में खिलाडियों को खेल का महत्व समझाया. उसी प्रकार संस्था सचिव डॉ. माधुरी चेंडके ने अपने उदबोधन में हव्याप्र मंडल का स्वंतत्रता पूर्व का इतिहास व उसके बाद के इतिहास की सविस्तार जानकारी दी, तथा हव्याप्र मंडल का खेलों में महत्वपूर्ण योगदान की भी जानकारी दी.
साथ ही उन्होंने खेलो इंडिया का लाभ लेकर अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम लौकिक करने का आहवान भी खिलाडियों से किया. प्रमुख अतिथि आर्चरी कोच कुर्मी ने भी इस समय अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हव्याप्र मंडल यह संस्था मेरी कर्मभूमि है. मैनें यहां से ही सब कुछ सीखा है ऐसा आर्चरी कोच कुर्मी ने इस समय कहा. कार्यक्रम का संचालन प्रा. आशीष हाटेकर ने किया तथा आभार डॉ. संजय तीरथकर ने माना. इस अवसर पर डॉ.योगेश निर्मल, प्रा. मंगेश व्यवहारे, डॉ. प्रतिभा हिवसे, जीतेंद्र भुयार, नागपुरे, वानखडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button