
अमरावती/दि.30- अनेक भागों में हो रही अल्प और कम दबाव की जलापूर्ति की शिकायत लेकर भाजपा नेता तुषार भारतीय, चेतन गावंडे ने नागरिकों को साथ लेकर महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के कार्यालय पर धडक दी और नई पाइपलाइन बिछाकर सभी की शिकायतें दूर करने का आग्रह अभियंता और अधिकारियों से किया. उन्होंने अभियंता के साथ बैठकर विविध विषयों पर साधक-बाधक चर्चा की. चार प्रमुख मुद्दों का निवेदन मजीप्रा को सौंपा.
निवेदन में भारतीय ने कहा कि शहर में पेयजल की समस्या गंभीर स्वरुप धारण कर रही है. 30 प्रतिशत हिस्से को पेयजल नहीं मिल रहा. ऐसे ही 40 प्रतिशत क्षेत्र में बहुत कम प्रेशर से जलापूर्ति हो रही. ऐसे ही नलों में पानी आने का समय भी बदल दिया गया है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. कई भागों में बुजुर्ग और बच्चों के कारण पानी खरीदकर पीना पड रहा. इसलिए सभी क्षेत्र में योग्य प्रेशर से जलापूर्ति करने की मांग भारतीय ने उठाई. उन्होंने जलापूर्ति का टाइमटेबल भी सभी की सुविधा के अनुरुप करने की मांग रखी. नई बसी बस्तियों में भी उचित और पर्याप्त जलापूर्ति की मांग भारतीय ने रखी. इस समय बडी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे. ऐसे ही भाजपा पदाधिकारी संख्या ताई टिकले, निरंजन दुबे और अन्य उपस्थित थे.