अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भारतीय बौद्ध महासभा का जिला कचहरी पर प्रदर्शन 4 को

महाबोधी महाविहार का संपूर्ण नियंत्रण बौद्धों को सौंपने की मांग

अमरावती/दि.1 – तथागत भगवान बुद्ध का ज्ञान प्राप्ति स्थल, विश्व के बौद्धों का पवित्र स्थल महाबोधी महाविहार का संपूर्ण नियंत्रण बौद्धों को सौंपकर बोधगया मंदिर अधिनियम 1946 रद्द करने के लिए ऑल इंडिया बौद्ध फोरम, भारती बौद्ध महासभा, समता सैनिक दल सहित विविध संगठना का 17 सितंबर 2024 से आंदोलन शुरु है. इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए मंगलवार 4 मार्च को दोपहर 12 बजे जिलाधीश कार्यालय के प्रवेशद्वार के सामने राज्य संगठक विजयकुमार चौरपगार के नेतृत्व में तीव्र प्रदर्शन किया जाने वाला है. आंदोलन में हजारों की संख्या में शामिल होने का आवाहन जिलाध्यक्ष प्रा. प्रकाश बोरकर ने किया है.
बिहार के बोधगया, महाबोधी विहार का संपूर्ण नियंत्रण, संचालन तथा व्यवस्थापन बौद्धों के कब्जे में मिलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा. जिलाधिकारी के जरिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा बिहार के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाने वाला है. प्रदर्शन व ज्ञापन देने के लिए जिले के तमाम आंबेडकरवादी, बौद्धजन, आंबेडकर अनुयायी को इस न्यायिक आंदोलन में शामिल होने के लिए मंगलवार 4 मार्च को दोपहर 12 बजे जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में उपस्थित रहने का आवाहन जिलाध्यक्ष प्रा. प्रकाश बोरकर, गणपत तिडके, प्रा. डॉ. प्रमोद भालेराव, रामेश्वर गावंडे, माया धांडे, विलास आठवले, राजेश चोरपगार, पुरुषोत्तम वंजारी, विलास वैद्य, राहुल शेंडे, अरुणकुमार आठवले, अनिल वानखडे, नयन मोंढे, अजय ढोके, सुरेश डहाटे, सचिव मदन खंडारे, नामदेव गडलिंग, पद्माकर मांडवधरे, संजय गढीकर, राजेंद्र भटकर, मनोज चोरपगार, अशोक रामटेके, मुकूंद मेश्राम सहित भारतीय बौद्ध महासभा के पदाधिकारियों ने किया है.

Back to top button