भारतीय नागरिक रोजाना 4.8 घंटे करते है मोबाइल का इस्तेमाल
भारत में मोबाइल एप का क्रेज बढा, डाउनलोड में 28 फीसदी वृद्धी
नई दिल्ली/ दि.15 – भारतीय नागरिक अपना ज्यादा से ज्यादा समय स्मार्ट फोन पर व्यतीत कर रहे है. सर्वाधिक स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने वाला भारत विश्व में चौथे स्थान पर है ऐसी अनोखी जानकारी एक मोबाइल एप कंपनी व्दारा किए गए सर्वेक्षण में सामने आयी है. भारत में नागरिक रोजाना 4 घंटे 8 मिनट समय व्यतीत करते है. मोबाइल एप कंपनी की रिपोर्ट अनुसार 5.5 घंटे मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले देश इंडोनेशिया का पहला नंबर है.
ब्राझिल के नागरिक 5.4 घंटे मोबाइल पर समय व्यतीत करते है जिसमें ब्राझिल का दूसरा स्थान है. दक्षिण कोरिया के नागरिक 5 घंटे अपना समय मोबाइल पर व्यतीत करते है जिसमें दक्षिण कोरिया तीसरे नंबर पर है तथा भारत चौथे व मैक्सिको करते है. जिसमें कुल एप के डाउनलोडिंग में 28 फीसदी बढोत्तरी किए जाने के बात स्पष्ट हुई है.
देश स्मार्ट फोन पर समय (घंटो में)
इंडोनेशिया 5.5 घंटे
ब्राझिल 5.4 घंटे
दक्षिण कोरिया 5 घंटे
भारत 4.8 घंटे
मैक्सिको 4.8 घंटे
जापान 4.8 घंटे
कनेडा 4.4 घंटे
रशिया 4.3 घंटे
अमेरिका 4.2 घंटे
तुर्की 4.2 घंटे
सोशल मीडिया व गेम के लिए डेटा का इस्तेमाल
भारत के नागरिक रोजाना 24 घंटो में से 4.8 घंटे मोबाइल फोन पर अपना समय बिताते है. जिसमें अधिकांश नागरिक सोशल मीडिया व गेम खेलने हेतु सर्वाधिक डेटा का इस्तेमाल करते है. इसके अलावा भारत में फीनटेक व क्रिप्टो एप लोकप्रिय है. साल 2021 की 3 महा की रिपोर्ट के अनुसार 34 फीसदी एप के डाउनलोडिंग में वृद्धी हुई है.
सबसे सस्ता इंटरनेट भारत में
मोबाइल गेम के संदर्भ में संपूर्ण विश्वभर में भारत का बाजार सबसे बडा है. रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रत्येक पांचवे मोबाइल पर गेम एप डाउनलोड किया जाता है. यहां विश्व में सबसे सस्ता इंटरनेट है तथा सबसे महंगा डेटा सेंट हेलेना आफ्रीकी देश में है. भारत में 1 जीबी डाटा की कीमत 7 रुपए है वहीं सेंट हेलेना में 1 जीबी डाटा की कीमत 38,000 रुपए है. पाकिस्तान में मुबाइल डेटा भारत की तुलना में 7 गुना महंगा है.
हर महीने होता है 8 जीबी डेटा इस्तेमाल
टेलिकॉम रेग्युलेटरी अर्थारेटी ऑफ इंडिया (ट्राय) व्दारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार भारतीय नागरिक हर महीने में 8 जीबी टेडा का इस्तेमाल करते है. पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 75 प्रतिशत की वृद्धी हुई है. वहीं मोबाइल का बडे प्रमाण में इस्तेमाल करने वाले देश अमेरिका, इंग्लैण्ड, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया व जापान की तुलना में भारत पहले स्थान पर है. अमेरिका में मोबाइलधारक हर महीने 4 जीबी डेटा का इस्तेमाल करते है वहीं दक्षिण कोरिया के नागरिक 6 जीबी, जापान के नागरिक 4.5 जीबी तथा सिंगापुर के नागरिक 3 जीबी डेटा का इस्तेमाल करते है.