अमरावती

भारतीय महाविद्यालय की पूर्व विद्यार्थी सभा हुई

अमरावती/प्रतिनिधि दि ७ – भारतीय विद्या मंदिर अमरावती द्वारा संचालित अमरावती शहर के प्रसिध्दि प्र्राप्त भारतीय महाविद्यालय अमरावती में पूर्व विद्यार्थियों की सभा कोरोना के नियमों का पालन करके कुछ लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुई. इस अवसर पर पूर्व विद्यार्थियों की कार्यकारिणी घोषित की गई . इस कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रा. डॉ रमेश बिजवे, अध्यक्ष भारतीय विद्या मंदिर, अमरावती प्रमुख उपस्थिति भारतीय महाविद्यालय पूर्व विद्यार्थी संगठना अध्यक्ष चेतन पवार, उपाध्यक्ष हरिभाउ मोहोड, प्रा. प्रशांत वानखडे, डॉ. यादव कुमार मावले, डॉ. सावन देशमुख, प्राचार्य डॉ. आराधना वैद्य मंच पर उपस्थित थे.
इस अवसर पर डॉ. श्रीकांत बनसोड, डॉ. बालकृष्ण महाजन, डॉ. दिनेश नवाथे, डॉ. जगताप, प्रा. दिपाली देशमुख, डॉ. सतीश कोडे, डॉ. यादवकुमार मावले ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए नया उपक्रम चलाने के संबंध में चर्चा की. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन डॉ. अलका गायकवाड ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. शर्मिष्ठा कुलकर्णी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का सहयोग रहा.

Back to top button