जिप प्रा.मराठी शाला में मनाया भारतीय संविधान दिवस
विविध उपक्रमों से सामूहिक संविधान उद्देशिका का वाचन
मोर्शी/दि.28– तहसील अंतर्गत आने वाली जिप प्राथमिक मराठी शाला बर्हाणपुर यहां 26 नवंबर को भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में संविधान उद्देशिका सामूहिक वाचन के साथ विविध उपक्रमों का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला व्यवस्थापन समिती अध्यक्ष रवीन्द्र वाकपैजन ने की तथा प्रमुख अतिथी के रुप में समतादूत राखी सोलव व शीलत निंभोरकर उपस्थित थे. इन अतिथियों के हस्ते भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन व पुष्पमाला अर्पित की गई. कार्यक्रम के दौरान उपमुख्याध्यापक डॉ.निलेश कुमार इंगोले ने सामूहिक भारतीय संविधान उद्देशिका का वाचन करवाया. वहीं ईश्वरी ढेवले, आराध्या अवघड, श्रावस्ती वाकपैजन, राजगुरू वाकपैजन इन विद्यार्थियों ने अपनी वकृत्व शैली में संविधान दिवस का महत्व निषद किया तथा समतादूत राखी सोलव ने संविधान दिवस के अवसर पर शालेय विद्यार्थियों को संविधान की प्रत भेंट स्वरुप दी और संविधान दिवस का महत्व समझाया. कार्यक्रम में अध्यक्ष रवीन्द्र वाकपैजन, सदस्य सतीष ढगे, महेश ढगे, हर्षा ढेवले, मुख्याध्यापक डॉ. निलेश कुमार इंगले, समतादूत राखी सोलव, शीतल निंभोरकर, आंगनवाडी सेविका स्नेहल ढगे, सहायिका कोमल ढगे, युवा प्रशिक्षणार्थी सुवर्णा तायवाडे, पोषक आहार सहायिका प्रभा शेकार, पालक तथा विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.