अमरावती

नीलकंठ प्राथमिक विद्यामंदिर में भारतीय संविधान दिवस

विविध स्पर्धाओं का किया आयोजन

अमरावती/ दि.4– नीलकंठ व्यायाम मंडल व्दारा संचालित नीलकंठ प्राथमिक विद्यामंदिर में संविधान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापिका पूनम येवतिकर ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में लवाले व दुर्गा मूले उपस्थित थी. सर्वप्रथम डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का व संविधान उद्देशीका का पूजन मान्यवरों के हस्ते किया गया तथा संविधान वाचन पंधरे मेडम व शिक्षकों व्दारा किया गया.
संविधान दिन के उपलक्ष्य में राज्य की सभी शालाओं में 23 से 26 नवंबर के दौरान माझे संविधान माझा अभिमान उपक्रम चलाया गया. जिसमें कक्षा 1 से 7 के विद्यार्थियों के लिए वकृत्व, रंगोली, चित्रकला, निबंध, लेखन, घोषवाक्य, काव्य लेखन, पोस्टर निर्मिती स्पर्धाओं का ऑनलाइन आयोजन किया गया था. सभी स्कूली विद्यार्थियों ने ऑनलाइन सहभाग लेकर उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. कार्यक्रम का संचालन सुषमा वानखडे ने किया तथा आभार घिरणीकर मेडम ने माना.

Related Articles

Back to top button