अमरावती

भारतीय संस्कृति विविधता में एकता निर्माण करने वाली है

शीतल वाघमारे का प्रतिपादन

अमरावती/ दि.8 – हमारी भारतीय संस्कृति विविधता में एकता निर्माण करने वाली है. यहां अनेकों उत्सव व त्यौहार एक साथ मनाए जाते है ऐसा प्रतिपादन शीतल वाघमारे ने व्यक्त किया. वे हर साल की तरह इस साल भी वीर पुलिस पत्नी रणरागीनी फाउंडेशन व्दारा आयोजित मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित हल्दी-कुमकम कार्यक्रम में बोल रही थी. स्थानीय योग भवन में इस अवसर पर हल्दी-कुमकुम, उखाणे, नृत्य व अन्य मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया था.
कार्यक्रम की अध्यक्षता सायबर सेल की प्रमुख सीमा दाताडकर ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्षा शिल्पा पांचघरे, शहर सचिव वनमाला सोनोवणे, शिवसेना शहर प्रमुख वर्षा ताई, प्रहार शहर प्रमुख प्रति साहु उपस्थित थी. सभी उपस्थित अतिथियों का पुलिस पत्नी रणरागीनी फाउंडेशन अध्यक्षा शीतल वाघमारे ने सत्कार किया. इस समय किरण बुंदेला, सरला खंदारी, खुशी चव्हाण, वैशाली घोम, सरोज चव्हाण सहित महिलाएं उपस्थित थी.

 

Related Articles

Back to top button