अमरावतीमहाराष्ट्र

भारतीय दलित पैंथर का बलवंत वानखडे को समर्थन

पत्रकार परिषद में प्रमुख पदाधिकारियों ने दी जानकारी

अमरावती /दि. 12– भारतीय दलित पैंथर के संस्थापक अध्यक्ष भाऊसाहेब वाहने ने महाविकास आघाडी के उम्मीदवार बलवंत वानखडे को अपनी संगठना का समर्थन दिया है. इस आशय की जानकारी आज मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में उन्होंने दी.
पत्रकार परिषद में उन्होंने बताया कि, अमरावती जिले सहित संपूर्ण महाराष्ट्र में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यंक आदिवासी महिला, युवक, किसान, खेतिहर मजदूर और बेरोजगार, शोषित पीडितो के न्यायोचित हक के लिए भारतीय दलित पैंथर संगठना के माध्यम से पिछले 20 से 22 साल से लडाई जारी है. लेकिन अमरावती निर्वाचन क्षेत्र एससी के लिए आरक्षित रहने के बावजूद एससी प्रवर्ग के बौद्ध समाज के उम्मीदवारों को मौका लेते नहीं आ सका. लेकिन महाविकास आघाडी के माध्यम से बलवंत वानखडे को उम्मीदवारी देकर जिले सहित महाराष्ट्र में बौद्ध समाज में हर्ष का वातावरण निर्माण हुआ है. संगठना के प्रदेश प्रमुख भाऊसाहेब वाहने ने आरोप किया कि, पिछले पांच साल में सांसद नवनीत राणा की नौटंकी, किराणा, साडी वितरण से समाज त्रस्त हो गया है. जिन लोगों की इच्छा न रहते हुए भी उन लोगो के घर किराणा डाल दिया जाता है. किराणा वितरित कर समाज के लोगो की अवहेलना करने का काम युवा स्वाभिमान पार्टी की तरफ से हो रहा है. अमरावती जिले में सत्ता परिवर्तन होने के लिए भारतीय दलित पैंथर संगठना की तरफ से महाविकास आघाडी के उम्मीदवार बलवंत वानखडे को समर्थन देकर बौद्ध समाज सहित सभी समाज द्वारा वानखडे को निर्वाचित करने का आवाहन भाऊसाहेब वाहने ने करते हुए भारतीय दलित पैंथर संगठना के कार्यकर्ताओं को जिले में प्रचार करने का अनुरोध किया है. पत्रकार परिषद में भाऊसाहेब वाहने के अलावा पैंथर के सचिव प्रदीप महाजन, अजय मंडपे, अजय जांगले, संतोष कोलटके, बालासाहेब फुले, मोहन नांदणे, जीतू माहुरे, मनोरमा वानखडे, अंकुश लोखंडे व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button