अमरावती/दि.27 – भारतीय वन सेवा के आठ अधिकारियों की बदली से पद स्थापना की गई है. दिवाली से पूर्व बदली किये जाने से अधिकांश अधिकारियों का नियोजन डगमगाने वाला है.
इनमें नागपुर के अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक महिप गुप्ता, वन अकादमी (चंद्रपुर), चंद्रपुर के वनसंरक्षण डॉ. जितेन्द्र रामगावकर (सहसचिव, महसूल व वन मंत्रालय मुंबई) पुणे के वनसंरक्षक एस. रमेशकुमार (ताडोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प, चंद्रपुर), मेलघाट के परतवाड़ा के उपवनसंरक्षक पियुषा जगताप (अपर संचालक, वन अकादमी, चंद्रपुर), उपवन संरक्षक अविनाश कुमार (वन अकादमी, चंद्रपुर).
वाशिम के उपवन संरक्षक सुमंत सोलंके (चिखलदरा गुगामल वन्यजीव विभाग), गोंदिया की विभागीय वन अधिकारी दिव्या भारती (सिपना विभाग, मेलघाट), ब्रह्मपुरी एफडीसीएम की विभागीय व्यवस्थापक आदिती भारद्वाज (नागपुर के प्रधान मुख्य वनसंरक्षक कार्यालय) की पदस्थापना की गई है.
इनके पास अतिरिक्त कारभार
अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक विकास गुप्ता को (कार्मिक), अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक प्रवीण चव्हाण को (अकाष्ठ वनोपज), मुख्य वनसंरक्षक रवीन्द्र वानखडे को (पुणे के मुख्य वनसंरक्षक), मुख्य वनसंरक्षक एस. रमेश कुमार को पुणे के संशोधन पद का अतिरिक्त कारभार वनसंरक्षक एन.एस. लडकत को संभालना पड़ेगा.