अमेरिका की नागरिकता में भारतीय दूसरे स्थान पर
नई दिल्ली/ दि.4 – अमेरिका में चालू आर्थिक वर्ष में 15 जून तक 6 लाख 61 हजार 500 नए नागरिकों का स्वागत किया है. अमेरिका में जन्म होने के कारण वहां के प्राकृतिक नागरिकता पाने में भारतीय दूसरे क्रमांक पर है, इस सूची में मेक्सिको प्रथम स्थान पर है. हमारे देश का इतिहास देखते हुए जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार, इसी तरह आनंदीत रहने की स्वतंत्रता मिलती है, इस वजह से दुनियाभर के लाखों नागरिक अमेरिका में रहने के लिए आते है, ऐसा अमेरिका के नागरिकता और ईमिग्रेशन सेवा के (युएससीआईसी) संचालक एम. जॅड्यू ने बताया.
आज अमेरिका का स्वतंत्रता दिन है
– आर्थिक वर्ष 2021 में युएससीआईसी ने 8 लाख 55 हजार नए अमेरिकी नागरिकों का स्वागत किया.
– 1 से 8 जुलाई के बीच 140 से अधिक नागरिकता के बारे में कार्यक्रम के व्दारा 6 हजार 600 नए नागरिकों का स्वागत कर युएससीआईएस स्वतंत्रता दिन मना रही हेै. अमेरिका का आज 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिन है.
– देश के गृहसुरक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी के अनुसार आर्थिक वर्ष 2022 में पहले तीमाही में अमेरिका में जन्म लेने वाले प्राकृतिक नागरिकता प्राप्त करने वालों में से 34 प्रतिशत नागरिक मेक्सिको, भारत, फिलिपिन्स, क्युबा और डोमिनिकन रिपब्लिकन इन पांच देश के है.
– पिछले आर्थिक वर्ष में पहले तीमाही में पहले पांच देश के नागरिकों में 35 प्रतिशत लोगों का समावेश है.
– अमेरिका सरकार का आर्थिक वर्ष 1 अक्तूबर से 30 सितंबर तक होता है.
2022 में नई नागरिकता
देश संख्या
मेक्सिको 24,508
भारत 12,928
फिलिपिन्स 11,316
क्युबा 10,689
डोमिनिकन रि. 07,046
2020 का प्रतिशत
मेक्सिको 13
भारत 7.7
फिलिपिन्स 5.3
क्युबा 5
चीन 4.2