अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – जीवनावश्यक वस्तुओं तथा पेट्रोल-डीजल की हर रोज बढती कीमतों के खिलाफ समूचे देश में आंदोलन किया जा रहा है. इसके चलते अमरावती जिला भारतीय मजदूर संघ ने भी आज जिलाधिकारी कार्यालय में आंदोलन किया और प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी व्दारा निवेदन सौंपा. इस निवेदन में हर वस्तु का उत्पादन शुल्क घोषित करना व इस बाबत कानून करने और उसे तत्काल लागू करने की मांग की. इसके साथ ही आवश्यक वस्तु व पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को नियंत्रीत रखने, पेट्रोल-डीजल का जीएसटी नीचे आने आदि मांगों का समावेश है. इस आंदोलन में भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री राजेंद्र दौड, जिलाध्यक्ष संजय राउत, एनओबीडब्ल्यू के चंद्रकांत खानझोडे, महाराष्ट्र विज कामगार महासंघ के हेमंत मस्करे, महानगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रल्हाद कोतवाल, जलसेवा महासंघ के अरविंद परदेशी, परिवहन महासंघ के शैलेश विश्वकर्मा, भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के सतेंद्र कुसरे, टेलिकॉन कामगार संगठन के नंदकुमार महाजन व सभी उद्योग के कार्यकर्ता सहभागी हुए थे.