
अमरावती/दि.15- भारतीय मानसोपचार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने उपलक्ष्य शहर के प्रसिद्ध डॉ. लक्ष्मीकांत राठी का सर्वत्र व्यापक अभिनंदन हो रहा हैं. समाज के अनेक गणमान्य ने डॉ. राठी को बधाई दी है. इसी कडी में राधिका मेडिकल और राधिका इंश्युरंस के सुरेंद्र चांडक व निखिलेश राठी ने डॉ. लक्ष्मीकांत राठी को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. उल्लेखनीय है कि डॉ. राठी अमरावती में तीन दशकों से मानसोपचार क्षेत्र में शानदार काम कर रहे हैं. ऐसे ही लायंस व अन्य संस्थाओं के जरिए उनके विविध सामाजिक उपक्रम भी चलते रहते हैं.