अमरावती

इंडियन नैशनल उर्दू हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम १०० प्रतिशत

उत्तम परीक्षा परिणाम की परंपरा कायम

माहुली जहांगीर / दि.२४– एकता मुस्लिम एज्युकेशन वेलफेअर सोसायटी द्वारा संचालित इंडियन नैशनल उर्दू हाईस्कूल माहुली जहांगीर इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम १०० प्रतिशत रहा है. इस वर्ष परीक्षा में कुल ३५ विद्यार्थी बैठे थे. उसमें १९ विद्यार्थी प्राविण्य सूची में उत्तीर्ण हुए. विद्यालय से सबसे अधिक अंक नौशिव अंजुम ने ८८ प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. यासीर अमीन ने ८७.४० प्रतिशत, नौशिया परवीन ने ८७.२० प्रतिशत, फरहान कमर ने ८६.२० प्रतिशत, माविया अजरम ने ८३.८० प्रतिशत, नैयाबा कशक ने ८३.८० प्रतिशत, अदीबा महेक ने ८१.४० प्रतिशत जुबिया महेक ८१.४० प्रतिशत, नग्मा परवीन ने ८०.२० प्रतिशत, शाहबोद्दीन ७९.२० प्रतिशत , आलिया फिरदौस ने ७८.४० प्रतिशत, तौसिया परवीन ने ७९ प्रतिशत, नुरेयन सबा ७८.४० प्रतिशत, कशफीया तेहरीम ७७.८० प्रतिशत ने प्राप्त किए है. विद्यालय की इस सफलता के संबंध मेें विद्यार्थी व पालको ने आनंद व्यक्त किया है. संस्था के अध्यक्ष मो अध्यक्ष, सचिव डॉ. अब्दुल राजीक मुख्याध्यापक मोहम्मद एजाज तथा शिक्षको ने विद्यार्थियों को सफलता के संबंध में अभिनंदन कर भविष्य के लिए शुभकामना दी है.

Related Articles

Back to top button