अमरावतीमुख्य समाचार

इंडियन साइकेट्रिक सोसायटी वेस्टर्न झोनल ब्रांच अधिवेशन शहर में

8 से 10 अप्रैल तक होटल ग्रैंड महफिल में आयोजन

* पश्चिम भारत के सुविख्यात मानसोपचार तज्ञ रहेंगे उपस्थित
अमरावती/ दि.8– इंडियन साइकेट्रिक सोसायटी वेस्टर्न झोनल ब्रांच के अधिवेशन का आयोजन अमरावती शहर में 8 से 10 अप्रैल के दौरान किया जा रहा है. अधिवेशन में समुचे पश्चिम भारत के महाराष्ट्र, गुजरात तथा गोवा राज्य के सुविख्यात मानसोपचार तज्ञ उपस्थित रहेंगे. अधिवेशन का आयोजन होटल ग्रैंड महफिल में किया गया है. इस अवसर पर सुविख्यात मानसोपचार तज्ञ मार्गदर्शन करेंगे.
अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे किया जाएगा. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर इंडियन साइकेट्रिक सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. एन. राजू, वेस्टन जोन के अध्यक्ष डॉ. अरुण मरवाले, सचिव डॉ. धनंजय अष्टुलकर, कोषाध्यक्ष डॉ. पवन आडतिया उपस्थित रहेंगे. 2 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 10 अप्रैल दोपहर 2 बजे तक वैज्ञानिक सत्रों का आयोजन भी किया गया है.
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सुप्रसिद्ध मानसोपचार तज्ञ डॉ. लक्ष्मीकांत राठी के नेतृत्व में डॉ. आशीष साबु, डॉ. अतुल पाटिल के साथ अमरावती जिला साइकेट्रिक एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. अमोल चित्रकार, डॉ. विद्युत खांदेवाले, डॉ. अनुपम राठी, डॉ. विक्रम वानखेडे, डॉ. पवन बहुरुपी, डॉ. श्रीकांत देशमुख, डॉ. अरविंद शिरभाते, डॉ. स्वाती सोनोने, डॉ. मुंकुद मुरके, अक्षय चांदूरकर, अजय बहकी, अनुराग खापरी, रौनक महर्षी, रोहित देशमुख, रोमिल वारकरी, नृपा भांबुरे, श्रद्धा सोनी, पार्थ देशमुख अथक प्रयास कर रहे है.

Related Articles

Back to top button