इंडियन साइक्रेटिक सोसायटी का वेस्टर्न झोनल ब्रांच अधिवेशन हुआ शुरू
होटल ग्रैण्ड महफिल में लगा पश्चिम भारत के ख्यातनाम मानसोपचार विशेषज्ञों का जमावडा
* विविध मानस रोगों सहित रोग निदान व चिकित्सा पध्दति पर चल रहा विचार मंथन
अमरावती/दि.9– इंडियन साईक्रेटिक सोसायटी की वेस्टर्न झोनल ब्रांच तीन दिवसीय अधिवेशन का आज स्थानीय होटल ग्रैण्ड महफिल में औपचारिक रूप से उद्घाटन हुआ. इस अधिवेशन में हिस्सा लेने हेतु पश्चिम भारत के कई सुविख्यात मानसोपचार विशेषज्ञों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है और इस अधिवेशन के दौरान विविध मानसरोगों सहित उनके रोग निदान व चिकित्सा पध्दति पर विचार मंथन करने हेतु चर्चा सत्र व परिसंवाद का आयोजन किया जायेगा.
8 से 10 अप्रैल तक आयोजीत इस अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन आज शनिवार 9 अप्रैल को अपरान्ह 12 बजे इंडियन साईक्रेटिक सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. एन. राजू द्वारा किया गया. इस समय वेस्टर्न झोन के अध्यक्ष डॉ. अरूण मरवाले, सचिव डॉ. धनंजय आष्ठूलकर व कोषाध्यक्ष डॉ. पवन आडतीया प्रमुख अतिथी के रूप में उपस्थित थे. साथ ही इस आयोजन में शहर के ख्यातनाम मानसोपचार तज्ञ डॉ. लक्ष्मीकांत राठी, डॉ. आशिष साबू, डॉ. अतुल पाटील, जिला साईक्रेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अमोल चित्रकार, डॉ. विद्युत खांदेवाले, डॉ. अनुपम राठी, डॉ. विक्रम वानखेडे, डॉ. पवन बहुरूपी, डॉ. श्रीकांत देशमुख, डॉ. अरविंद शिरभाते, डॉ. स्वाती सोनोने, डॉ. मुकुंद मुरके आदि मानसोपचार विशेषज्ञों द्वारा भी हिस्सा लिया जा रहा है. इस आयोजन को सफल बनाने हेतु मानसोपचार विशेषज्ञों के साथ सहयोगी के तौर पर काम करनेवाले अक्षय चांदूरकर, अजय बहकी, अनुराग खापरी, रौनक महर्षी, रोहित देशमुख, रोमिल वारकरी, नृपा भांबरे, श्रध्दा सोनी, पार्थ देशमुख आदि द्वारा महत प्रयास किया जा रहा है.