भारतीय, राणा, कडू चुनाव खर्च में आगे
160 प्रत्याशियों ने प्रस्तुत किया ब्यौरा

* 40 लाख की थी विधानसभा चुनाव प्रचार की खर्च मर्यादा
अमरावती/दि.24- विधानसभा चुनाव प्रचार की खर्च मर्यादा 40 लाख रुपये रहते अमरावती जिले के 160 प्रत्याशियों ने अपना आय-व्यय ब्यौरा सोमवार को आयोग के सामने रख दिया. जिसके मुताबिक बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में दो तगडे प्रत्याशियों भाजपा के बागी तुषार भारतीय एवं महायुति उम्मीदवार रवि राणा खर्च में पूरे जिले में क्रमशः पहले व दूसरे स्थान पर रहे. बच्चू कडू 36 लाख 36 हजार से अधिक खर्च कर कह सकते हैं कि तीसरे नंबर पर रहे.
उल्लेखनिय है कि सर्वाधिक 24 प्रत्याशी धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र में थे. कुल 8 सीटों पर 160 उम्मीदवारों ने किस्मत अजमाई. चुनाव आयोग खर्च नियंत्रण कक्ष मेें शैडो रजिस्टर पर दर्ज रेट सूची के अनुसार खर्च दर्ज किया गया. दो अवसरो ंपर चुनाव खर्च निरीक्षकों के सामने उम्मीदवारों की खर्च की पडताल अधिकारियों ने की. मतदान से पहले यह पडताल हुई थी. अंतिम जांच उम्मीदवारों व्दारा उन्हें दी गई खर्च प्रस्तुत करने की 30 दिनों की मियाद पूर्ण होने के बाद की गई. गत 18 दिसंबर को उम्मीदवारो ने अपना अंतिम आय-व्यय ब्यौरा प्रस्तुत कर दिया.
विधानसभा में प्रमुख उम्मीदवारों का फाइनल खर्च
अमरावती
सुलभा खोडके – 3615477
डॉ. सुनील देशमुख- 3000270
जगदीश गुप्ता- 2401079
पप्पू पाटिल -2201505
बडनेरा
तुषार भारतीय – 3769620
रवि राणा -3745280
सुनिल खराटे- 3347968
प्रीति बंड -2835684
मोर्शी
उमेश यावलकर – 3477383
देवेन्द्र भूयार – 3466894
गिरीश कराले- 3212843
विक्रम ठाकरे – 2557797
दर्यापुर
अभिजीत अडसुल – 3480989
गजानन लवटे- 2710064
रमेश बुंदिले- 2369577
तिवसा
यशोमती ठाकुर – 3716789
राजेश वानखडे – 3126802
मिलिंद तायडे- 1612631
मेलघाट
केलवराम काले – 3045517
राजकुमार पटेल- 1830730
हेमंत चिमोटे- 1651852
अचलपुर
बच्चू कडू – 3636649
प्रविण तायडे- 3146944
बबलू देशमुख – 2524199
धामनगांव
प्रताप अडसड- 3347561
नीलेश विश्वकर्मा- 3279473
वीरेन्द्र जगताप -2586898