अमरावती/दि.31- चीन के मकाउ शहर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग हॉकी स्पर्धा का समापन हुआ. 28 से 30 जुलाई तक आयोजित इस स्पर्धा में भारत की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विविध गुटों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते. इस टीम के मुख्य कोच अमरावती के कल्पेश सुरेंद्र गांधी थे.
अंतर्राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग स्पर्धा में चीन, तायवान, जापान, मकाउ, स्पेन आदि देशों की टीम ने सहभाग लिया था. भारत की टीम भी इसमें शामिल थी. अमरावती के रोलर स्केटिंग हॉकी के प्रशिक्षक कल्पेश गांधी, भारतीय रोलर हॉकी समूह के मुख्य कोच थे. उनके नेतृत्व में भारत की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों के 14 वर्ष आयु वर्ग में कांस्य पदक, 19 वर्ष में रजत और सिनियर ग्रुप की महिला श्रेणी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. कल्पेश गांधी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने देश को 1 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक प्राप्त किया. कल्पेश गांधी महाराष्ट्र के पहले प्रशिक्षक है. जिन्होंने भारतीय रोलर स्केटिंग हॉकी टीम के कोच के रुप में टीम का पदभार संभाला. कल्पेश गांधी अमरावती के न्यू गणेश कॉलोनी स्थित शांतिनिकेत इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में बर्निंग स्टिक्स रोलर हॉकी क्लब के अंतर्गत अपना प्रशिक्षण केंद्र चलाते हैं. जहां वे नए खिलाडियों को अपने हुनर से तराशकर उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने और विजयी होने योग्य प्रशिक्षण देते हैं. कल्पेश गांधी की इस सफलता पर उनके पिता सुरेंद्र गांधी, माता चंदा गांधी, पत्नी नैन्सी गांधी काफी उत्साहित है. कल्पेश की इस सफलता पर दी अमराती डिस्ट्रीक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप खत्री, उपाध्यक्ष अभिजीत चौधरी, सहसचिव निकुंज पच्चीगर ने अभिनंदन किया है.