अमरावतीमहाराष्ट्र

एशियाई कुश्ती स्पर्धा में भारतीय टीम को 7 पदक

डॉ. रणवीरसिंह राहल ने किया नेतृत्व

अमरावती/दि.29– हाल ही में संपन्न हुई जॉर्डन के अमान शहर में 17 वर्ष से कम आयु की एशियाई फ्री स्टाईल कुश्ती चैम्पियनशीप 2024 स्पर्धा के लिए भारतीय कुश्ती टीम के अध्यक्ष संजयकुमार सिंग की अध्यक्षता में संपूर्ण देश से इस टीम में टीम कोच और 10 खिलाडियों का चयन किया गया था. साथ ही उमेशकुमार और अक्षय राठी का कुश्ती प्रशिक्षक के रुप में समावेश था. डॉ. रणवीरसिंह राहल के नेतृत्व में भारतीय टीम ने कुल 7 पदक प्राप्त किए.
भारतीय कुश्ती टीम के प्रमुख प्रशिक्षक के रुप में डॉ. रणवीरसिंह राहल का चयन किया गया था. उनके साथ उमेशकुमार और अक्षय राठी भी शामिल थे. भारतीय कुश्ती टीम में तीन वजन गट में पदक प्राप्त किए. इनमें 48 किलो ग्राम में विशाल ने, 65 किलो ग्राम में ओंकार काटकर, 71 किलो ग्राम में निशांत रुहील ने रजत पदक जीता. चार वजन गट में 44 किलो ग्राम में अनुजकुमार, 60 किलो ग्राम में सतींदर, 92 किलो ग्राम में अर्जून रुहील, 110 किलो ग्राम में जसपुरणसिंग ने कांस्य पदक जीता. इस तरह कुल 7 पदक 17 वर्ष से कम आयु के फ्री स्टाईल भारतीय कुश्ती संघ ने प्राप्त किए. इसके पूर्व डॉ. रणवीरसिंह राहल लगातार 7 साल से भारतीय कुश्ती टीम के मुख्य प्रशिक्षक के रुप में इस्तंबूल तुर्की, उजबेकीस्तान, इराण, चायनीज ताईपाई, रशिया, बलगेरिया आदि देशो में नेतृत्व कर चुके है और भारत देश को अधिक से अधिक पदक प्राप्त करने के लिए सफल कुश्ती प्रशिक्षक साबित हुए है. डॉ. रणवीरसिंह राहल अमरावती पुलिस आयुक्तालय में कार्यरत है और महाराष्ट्र राज्य पुलिस कुश्ती संग के प्रमुख कुश्ती प्रशिक्षक के रुप में कार्यरत है. उन्होंने अमरावती विद्यापीठ से डॉ. टॉमी जोस के मार्गदर्शन में पीएचडी प्राप्त की है. उनका इस सफलता पर अनेको ने अभिनंदन किया है. साथ ही भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजयकुमार सिंग, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, प्रा. डॉ. संजय तिरथकर व भारतीय कुश्ती संघ के सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों ने अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button