अमरावतीमहाराष्ट्र

चीन और अमेरिका की तुलना में भारत की जीडीपी अधिक

10 साल में प्रति व्यक्ति आय दोगुना बढी

* राज्यमंत्री डॉ. भागवत कराड का दावा
बुलढाणा/दि. 9– एक तरफ देश पर 150 लाख करोड रुपए का कर्ज रहते देश का जीडीपी चीन और अमेरिका से अधिक रहने का दावा करते हुए पिछले 10 वर्ष में देश की प्रति व्यक्ति आय 90 हजार से 1 लाख 88 हजार पर पहुंच गई है. करीबन दोगुनी इसमें बढोतरी होने का दावा केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत कराड ने किया है. बुलढाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा निमित्त 8 जनवरी को वे पहुंचे थे. इस अवसर पर पत्रकारों से संवाद करते हुए यह वक्तव्य किया. इस अवसर पर विधायक संजय गायकवाड, श्वेता महाले, विधायक चैनसुख संचेती, पूर्व विधायक विजयराज शिंदे प्रमुख रुप से उपस्थित थे. कोरोना के बाद देश की वित्तिय व्यवस्था में तेजी आई है. महंगाई का दर भी कम होने की बात कराड ने कही. उन्होंने कहा कि देश विकास की तरफ बढ रहा है.

Back to top button