बडनेरा रेलवे स्टेशन पर लगाए जाएंगे इंडिकेटर
यात्रियों को प्लेटफार्म और कोच की मिलेगी जानकारी
* देश इस तरह का तीसरा रहेगा रेलवे स्टेशन
अमरावती/दि.15- बडनेरा रेलवे स्टेशन का विस्तार जल्द शुरु होने वाला है. रेलवे विभाग व्दारा इसके अलग-अलग नक्शे बनाए गए है. देश के बेंगलुरु, मध्य प्रदेश के हबीबगंज के बाद अब बडनेरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए आरक्षण और कोच नंबर दर्शाने वाले इंडिकेटर प्लेटफार्म पर लगाए जाने वाले है. इस तरह का देश का यह तीसरा रेलवे स्टेशन होगा.
देश के 30 रेलवे स्टेशन के विकास प्रारुप में बडनेरा और अमरावती रेलवे स्टेशन का समावेश किया गया है. बडनेरा स्टेशन के विस्तार और विकास के लिए 80 करोड रुपए केंद्र से मंजूर हुए है. बडनेरा रेलवे स्टेशन के वर्तमान चार प्लेटफार्म के अलावा चार अतिरिक्त प्लेटफार्म भी निर्मित किए जाने वाले है. यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट और एक्सेलेटर की सुविधा सभी प्लेटफार्म पर रहने वाली है. साथ ही हवाई अड्डों की तरह बडनेरा रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर इंडिकेटर भी लगाए जाने वाले है. ऐसे इंडिकेटर देश के बेंगलुरु के चार प्लेटफार्म पर और मध्य प्रदेश के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर है. अब बडनेरा देश का तीसरा रेलवे स्टेशन रहेगा जहां इस तरह के इंडिकेटर लगाए जाने वाले है. इंडिकेटर लगने से यात्रियों को अपना आरक्षण जिस कोच नंबर में है उसकी जानकारी मिलेगी. इंडिकेटर में कोच नंबर और रिजर्वेशन की जानकारी मिलती है. ऐसे इंडिकेटर हर छह कोच के बाद प्लेटफार्म पर लगाए जाते है जिससे प्लेटफार्म पर आने वाले यात्रियों की भीड एक ही जगह पर नहीं होती. इससे यात्रियों को भी अपने कोच तक पहुंचने में सुविधा होती है. यइ इंडिकेटर यात्रियों को किस तरह से अपने कोच तक पहुंचना है वह दिशा व संदेश दर्शाता है. बडनेरा रेलवे स्टेशन के विस्तार व विकास के साथ यह इंडिकेटर लगने पर यात्रियों को काफी सुविधा होने वाली है. आए दिन बडनेरा व अमरावती रेलवे स्टेशन पर रेवले विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के दौरे होने लगे है और अलग-अलग नक्शे तैयार कर उस पर अमल करने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. जल्द ही इस काम की शुरुआत होने वाली है.