अमरावती

इंडो पब्लिक स्कूल ने कायम रखी शानदार परंपरा

सीबीएसई कक्षा 10 वीं का नतीजा रहा शत-प्रतिशत

अमरावती/दि.13 – स्थानीय इंडो पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. शाला के कुल 69 विद्यार्थियों ने 10 वीं बोर्ड की परीक्षा दी, जिनमें सभी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल करके 100 प्रतिशत नतीजा दिया. शाला की गुणवत्ता सूची में प्रथम आये विद्यार्थियों में अर्णव भटकर 95.20 प्रतिशत, वेदांत अग्रवाल 95, श्रेष्ठा बेहरे 93.20 भक्ति काले 91.20, उदय हिवराले 91.20, रिद्धि सोमानी 91, सम्राधनी मोरे 90.80, स्वराज वैद्य 90.6, श्रावणी भोगे 89.60, अथर्व कडूकर 89.20, रूद्र मोरखडे 89, प्रचेत शर्मा, 88.40, आयूष मेश्राम 87.40, परीक्षित मुंदाने 87.20, प्रज्योत गवई 87, हिमांशु वाठोडकर 85.80, गौरी वणसकर 85.40, सुजल धुमाले 85.40, आर्यन गायकवाड 85.20, श्लोक शिंगोरे 85, आराध्य बिंड 83.20, निहार ठाकरे 82.20, वेद भिसेकर 80.60, शैलजा तेवानी 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. उसी प्रकार अन्य विद्यार्थियों ने भी शाला की परंपरा के अनुसार क्रमानुसार सफलता हासिल की है.
गुणवत्ता सूची में प्रथम 8 विद्यार्थी आये, इनमें से श्रेष्ठा बेहरे को सामाजिक शास्त्र व अर्णव भटकर को संस्कृत में 100 में से 100 अंक मिले हैं. वेदांत अग्रवाल को गणित में 99 अंक मिले. सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शाला की संचालिका डॉ. आयूषी देशमुख ने उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है. उसी प्रकार शाला की प्राचार्या विजया बागडदेव, उपप्राचार्य योगेश ठाकरेने भी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं.

Related Articles

Back to top button