इंडोर टूर्नामेंट सीजन-2 का समापन
बुलढाना अर्बन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा प्रस्तुत
* श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल का उपक्रम
अमरावती/दि.30-स्थानीय श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती अंतर्गत श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी इंडोर टूर्नामेंट का सीजन -2 का आयोजन 27 और 28 अप्रैल को जिला स्टेडियम, मोर्शी रोड में किया गया था. इसमें बैडमिंटन, कैरम और चेस का आयोजन किया गया था. 27 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे श्री माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री और इस आयोजन के मेन स्पॉन्सर बुलढाना अर्बन क्रेडिट को – ऑपरेटिव सोसाइटी से रमेश राठी, को-स्पॉन्सर अमरावती मंडल सांध्य दैनिक और सेंड एंड स्टोन कंस्ट्रक्शन से ऋषि अग्रवाल, कमलकिशोर बूब और डॉ. श्याम सोनी के हाथो दीप प्रज्वलन और महेश वंदना से की गई. तत्पश्चात बैडमिंटन, कैरम और चेस की मैचेस शुरू की गई. बैडमिंटन में एज ग्रुप 9 से 13 सिंगल मेल की 14 मैचेस ली गई जिसमे विनर मीत झंवर और रनर अप वेद हरकूट रहे. एज ग्रुप 9 से 13 सिंगल फीमेल की 15 मैचेस ली गई जिसमे विनर सानवी झंवर और रनर अप यशिका झंवर रहे. एज ग्रुप 13 से 18 सिंगल मेन्स की 13 मैचेस ली गई जिसमे विनर प्रीत झंवर और रनर अप यशमय बूब रहे. एज ग्रुप 13 से 18 सिंगल फीमेल की 7 मैचेस ली गई जिसमे विनर अक्षदा राठी और रनर अप धारा हरकुट रही. एज ग्रुप 18 प्लस सिंगल मेल की 14 मैचेस ली गई जिसमे विनर आदित्य हेडा और रनर अप निशांत सारडा रहे. एज ग्रुप 18 प्लस सिंगल फीमेल की 15 मैचेस ली गई जिसमें विनर डॉ. अश्विनी राठी और रनर अप डॉ. अनुराधा काकाणी रहे. इसी तरह एज ग्रुप 35 प्लस सिंगल मेल की 15 मैचेस ली गई जिसमे विनर आदित्य हेडा और रनर अप अभिषेक हेडा रहे. एज ग्रुप 18 प्लस डबल की 55 मैचेस ली गई जिसमे विनर अवि सिकची और आदित्य हेडा और रनर अप अमित सोमानी और तुषार सोमानी रहे. एज ग्रुप 35 प्लस डबल की 28 मैचेस ली गई जिसमे विनर अमित सोमानी और तुषार सोमानी और रनर अप शरद मूंधड़ा और डॉ. आनंद काकाणी रहे. मिक्सड डबल की 7 मैचेस ली गई जिसमें विनर कौशल सारडा और अक्षदा राठी और रनर अप माधव मालपानी और सीए रश्मि मालपानी रहे.
कैरम में सिंगल की 9 मैचेस ली गई जिसमे विनर नितिन बजाज और रनर अप अभिनीत काकाणी रहे. मेल डबल की 12 मैचेस ली गई जिसमे विनर अभिनीत काकाणी और नितिन बजाज और रनर अप रवि गग्गड और विवेक कासट रहे. मिक्स डबल की 15 मैचेस ली गई जिसमे विनर नितिन बजाज और श्रद्धा बजाज और रनर अप अमित हरकुट और सरिता हरकूट रहे.
चेस की एज ग्रुप अप टू 9 की 12 मैचेस ली गई जिसमे विनर अंश लढ्ढा और रनर अप पर्व राठी रहे. एज ग्रुप अप टू 16 की 56 मैचेस ली गई जिसमे विनर भावेश सोनी और रनर अप देवांश सोनी रहे. ओपन एज ग्रुप की 26 मैचेस ली गई जिसमें विनर अभिषेक मंत्री और रनर अप प्रणीत चांडक रहे.
28 अप्रैल को शाम को 6 बजे पुरस्कार वितरण समारोह की शुरूवात की गई जिसमें बैडमिंटन के एज ग्रुप 9 से 13 सिंगल मेल के विनर मीत झंवर और रनर अप वेद हरकुट को बुलढाना अर्बन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी से रमेश राठी द्वारा, एज ग्रुप 9 से 13 सिंगल फीमेल की विनर सानवी झंवर और रनर अप यशिका झंवर को अमरावती मंडल सांध्य दैनिक और सेंड एंड स्टोन कंस्ट्रक्शन से ऋषि अग्रवाल द्वारा, एज ग्रुप 13 से 18 सिंगल मेल के विनर प्रीत झंवर और रनर अप यशमय बूब को पनपलिया बिल्डर्स एंड डेवलपर्स से प्रशांत पनपालिया द्वारा, एज ग्रुप 13 से 18 सिंगल फीमेल की विनर अक्षदा राठी और रनर अप धारा हरकुट को रघुवीर रिफ्रेशमेंट से तेजस चंद्रकांत पोपट द्वारा, एज ग्रुप 18 प्लस सिंगल मेल के विनर आदित्य हेडा और रनर अप निशांत सारडा को राठी कैरियर फोरम से सीए श्याम राठी, सीए राम राठी, सीए गिरधर राठी, सुनीता राठी, सीए दीप्ति राठी, शिल्पा राठी द्वारा, एज ग्रुप 18 प्लस सिंगल फीमेल की विनर डॉ. अश्विनी राठी और रनर अप डॉ. अनुराधा काकाणी को बाहेती एंटरप्राइजेज से निखिल बाहेती द्वारा, एज ग्रुप 35 प्लस सिंगल मेल के विनर आदित्य हेडा और रनर अप अभिषेक हेडा को पुश एंड पुल किचन से राम भट्टड, शुभम भट्टड द्वारा, एज ग्रुप 18 प्लस डबल के विनर अवि सिकची और आदित्य हेडा और रनर अप अमित सोमानी और तुषार सोमानी को सार्थक इन्वेस्टमेंट्स से निखिल टावरी द्वारा, एज ग्रुप 35 प्लस डबल के विनर अमित सोमानी और तुषार सोमानी और रनर अप शरद मूंधड़ा और डॉ. आनंद काकाणी को एकंझों फैशन से मूलचंदानी, मिक्सड डबल के विनर कौशल सारडा और अक्षदा राठी और रनर अप माधव मालपानी और सीए रश्मि मालपानी को बॉम्बे सलून एंड नादब्रम्ह इडली से आनंद सिकची और अमित हरकूट द्वारा ट्रॉफी और नगद पुरस्कार दिए गए.
कैरम में सिंगल के विनर नितिन बजाज और रनर अप अभिनीत काकाणी को शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड एडवाइजर सचिन राठी द्वारा, मेल डबल के विनर अभिनीत काकाणी और नितिन बजाज और रनर अप रवि गग्गड और विवेक कासट को रेडिएंट हॉस्पिटल से डॉ. आनंद काकाणी, डॉ. अनुराधा काकाणी द्वारा, मिक्स डबल के विनर नितिन बजाज और श्रद्धा बजाज और रनर अप अमित हरकुट और सरिता हरकूट को सच्चमास इंग्लिश क्लासेस से ऋचा सोमानी द्वारा ट्रॉफी और नगद पुरस्कार दिया गया.
चेस में एज ग्रुप अप टू 9 के विनर अंश लढ्ढा और रनर अप पर्व राठी को आस्था मेन्स वेयर से विनीत भूतड़ा द्वारा, एज ग्रुप अप टू 16 के विनर भावेश सोनी और रनर अप देवांश सोनी को मंडल के माझी अध्यक्ष आदित्य सारडा द्वारा, ओपन एज ग्रुप के विनर अभिषेक मंत्री और रनर अप प्रणीत चांडक को माझी अध्यक्ष सचिन राठी द्वारा ट्रॉफी और नगद पुरस्कार दिया गया.
बैडमिंटन टूर्नामेंट में पार्टिसिपेंट्स को सर्टिफिकेट मंडल के पूर्व अध्यक्ष आकाश लढ्ढा द्वारा और चेस टूर्नामेंट के पार्टिसिपेंट्स को पूर्व अध्यक्ष एड. आशीष बजाज द्वारा और इंडोर टूर्नामेंट के स्पॉन्सर को पूर्व अध्यक्ष विनीत भूतड़ा द्वारा सम्मान चिन्ह दिया गया।
बैडमिंटन के रेफ्री को डॉ. तनुश्री सोनी ने और चेस के ऑर्बिटर एड. कुशल करवा और रक्षा जाजू को मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष वैभव लोहिया द्वारा पुष्प गुच्छ देकर आभार माना.
कार्यक्रम का संचालन मंडल के अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी द्वारा किया गया. कार्यक्रम में डॉ. विजया सोनी, डॉ. तनुश्री सोनी, डॉ. विभुति बूब, डॉ. महेश हेडा, गणेश मंत्री, अवि सिकची, राज पनपालिया, डॉ. प्रसन्न राठी, डॉ. रामदेव सिकची, सुनील सिकची, अनिल राठी, अनिल सिकची, बंकटलाल राठी, डॉ. अमोल राठी, अनुप बूब, गिरीश चांडक, डॉ. प्रवीण राठी, डॉ. पवन साबू, डॉ. विपुप भट्टड़, आशीष जैन, डॉ. नवीन सोनी, डॉ. सागर भूतड़ा, दामोदर बजाज, डॉ. विजय राठी, गोकुल बूब, सुभाष राठी, नयन काकानी, वर्षा काकानी मंडल से उपाध्यक्ष कल्पेश भट्टड़, सहसचिव मोहित सारडा, प्रचार मंत्री खुशाल राठी, सहप्रचार मंत्री आनंद राठी, कार्यकारिणी सदस्य ईश्वर राठी, शुभम लढ्ढा, डॉ. मनमोहन सोनी, आदि उपस्थित थे. इस आयोजन हेतु मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष वैभव लोहिया, अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी, सचिव इंजी. पवन कलंत्री, प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोशन सारडा, सीए पूर्वेश राठी, प्रकल्प चांडक, शुभम मंत्री और कार्यकारिणी सदस्य ने प्रयास किए.