इंडोर टूर्नामेंट सीजन 3 का समापन
श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल का विदर्भस्तरीय आयोजन सफल

* बैडमिंटन, कैरम, शतरंज और टेबल टेनिस स्पर्धाएं
अमरावती/दि.28- स्थानीय श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती अंतर्गत श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी इंडोर टूर्नामेंट का सीजन -3 का आयोजन सफल रहा.
श्री माहेश्वरी पंचायत के उपाध्यक्ष सुरेश साबू, आयोजन के मीडिया पार्टनर अमरावती मंडल सांध्य दैनिक के ऋषि राजेश अग्रवाल, नवयुवक मंडल के संस्थापक अध्यक्ष ओमप्रकाश चांडक, निवृत्तमान अध्यक्ष डॉ विभोर सोनी, अध्यक्ष कल्पेश भट्टड़, सचिव मोहित सारडा के हाथों दीप प्रज्वलन और महेश वंदना से की गई.
बैडमिंटन में एज ग्रुप 9 से 13 सिंगल मेल की 14 मैचेस ली गई जिसमे विनर वेद हरकुट और रनर अप अर्चित जाजू रहे. एज ग्रुप 9 से 13 सिंगल फीमेल की 15 मैचेस ली गई जिसमे विनर वेदिका राठी और रनर अप प्रिशा करवा रहे. एज ग्रुप 13 से 18 सिंगल मेल की 13 मैचेस ली गई जिसमे विनर गीतांश भैया और रनर अप नैतिक भंडारी रहे. एज ग्रुप 13 से 18 सिंगल फीमेल की 7 मैचेस ली गई जिसमे विनर विधि बंग और रनर अप वेदिका राठी रही. एज ग्रुप 18+ सिंगल मेल की 14 मैचेस ली गई जिसमे विनर निखिलेश चांडक और रनर अप नीरज राठी रहे. एज ग्रुप 18+ सिंगल फीमेल की 15 मैचेस ली गई जिसमे विनर गरिमा मुरके और रनर अप डॉ. अश्विनी राठी रहे. एज ग्रुप 18+ डबल की 55 मैचेस ली गई जिसमे विनर अवि सिकची और आदित्य हेडा और रनर अप प्रीतीश हेडा और ध्रुव भट्टड़ रहे. एज ग्रुप 35+ डबल की 28 मैचेस ली गई जिसमे विनर अमित सोमानी और तुषार सोमानी और रनर अप गौरव टावरी और डॉ रामानुज काबरा रहे. एज 50+ डबल की 14 मैचेज ली गई जिसमें विनर डॉ नीलेश भंडारी और डॉ प्रशांत भंडारी और रनर अप डॉ. आनंद काकाणी व शरद मूंदड़ा रहे. मिक्सड डबल की 7 मैचेस ली गई जिसमे विनर डॉ. नीलेश भंडारी व नंदिनी भंडारी और रनर अप माधव मालपानी और सीए रश्मि मालपानी रहे.
कैरम में सिंगल की 9 मैचेस ली गई जिसमे विनर राघव तापड़िया और रनर अप विवेक कासट रहे. मेल डबल की 12 मैचेस ली गई जिसमे विनर अभिनीत काकाणी व नितिन बजाज और राइनर अप रोशन सारडा व अनूप बूब रहे. मिक्स डबल की 15 मैचेस ली गई जिसमे विनर राघव तापड़िया व ज्योती तापडीया और रनर अप डॉ. नीलेश भंडारीं व डॉ. नीता भंडारी रहे.
चेस की एज ग्रुप अप टू 9 की 12 मैचेस ली गई जिसमे विनर अविका राठी और रनर अप ऋषिक मूंदड़ा रहे. एज ग्रुप अप टू 16 की 56 मैचेस ली गई जिसमे विनर मोहित भैया और रनर अप परिधि गांधी रहे. ओपन एज ग्रुप की 26 मैचेस ली गई जिसमे विनर श्रवण मालानी और रनर अप पंकज झवर रहे.
टेबल टेनिस में अंडर 12 के विनर कृष्णा दम्मानी और रनर अप अंशी बंग रहे. एज ग्रुप 12 से 17 में विनर सिद्धेश तापड़िया और रनर अप देवेश चांडक रहे. एज ग्रुप 18+ में विनर अंकित मोहता और रनर अप हर्षित राठी रहे. एज ग्रुप 35+ में विनर विवेक राठी और रनर अप संतोष राठी रहे. वूमेंस में विनर राही कासट और रनर अप रेणु राठी रही.
रविवार शाम को 6 बजे पुरस्कार वितरण समारोह की शुरूवात की गई जिसमें मंच पर माहेश्वरी पंचायत के उपाध्यक्ष सुरेश साबू, अमरावती मंडल से ऋषि अग्रवाल, रघुवीर स्वीट्स से तेजस पोपट, के टी ज्वैलर्स से कांतिलाल सोनी, पनपालिया बिल्डर्स से प्रशांत पनपालिया, सारडा हॉस्पिटल से डॉ कौस्तुभ सारडा व डॉ सरिता सारडा, प्रमोद करवा इंश्योरेंस एडवाइजर, मैग्नम पैथालॉजी से मुकुंद सारडा, बाहेती इंटरप्राइजेज से निखिल बाहेती, जस ऑप्टिकल्स से देवेन गौसालिया, गो कूल्स – अच्युतम फ्रूटम (फ्रूट आइसक्रीम) से डॉ ब्रजेश दम्मानी, आर सी एफ सी ए शाम राठी, अकेंजो फैशन से संजय चांदवानी, सीए मयूर झवर, सीए मधुर झवर, डेजर्ट एंड मोर से श्रेया नेमानी, अमित हरकुट, अमरावती जिल्हा माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष सीए गिरधर राठी, नवयुवक मंडल के संस्थापक अध्यक्ष ओमप्रकाश चांडक, माझी अध्यक्ष सुनील मंत्री, महेंद्र सोनी, बालगोविंद राठी, सी ए राम राठी, गिरीश डागा, आदित्य सारडा, सचिन राठी, आकाश लढ्ढा, अधि. आशीष बजाज, विनीत भूतड़ा, वैभव लोहिया, निवृत्तमान अध्यक्ष डॉ विभोर सोनी, अध्यक्ष कल्पेश भट्टड़, सचिव मोहित सारडा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर इंजी पवन कलंत्री, सीए पुर्वेश राठी, प्रकल्प चांडक, शुभम मंत्री, खेलकूद मंत्री आनंद राठी, सहखेलकूद मंत्री शुभम लढ्ढा, रोशन सारडा, डॉ. रक्षा जाजू मंच पर उपस्थित रहकर पुरस्कार वितरण किया.
तत्पश्यात स्पॉन्सर्स को सम्मान चिन्ह दिया गया जिसमें कांतिलाल सोनी को खुशाल राठी द्वारा, ऋषि अग्रवाल को डॉ मनमोहन सोनी द्वारा, तेजस पोपट को आनंद राठी द्वारा, प्रशांत पनपालिया को शुभम लढ्ढा द्वारा, डॉ कौस्तुभ सारडा को जय करवा द्वारा, मुकुंद सारडा को सनत कालाणी द्वारा, निखिल बाहेती को स्वप्निल नावंदर द्वारा, देवेन गौसालिया को इंजी पवन कलंत्री द्वारा, डॉ ब्रजेश दम्मानी को सीए पुर्वेश राठी द्वारा, संजय चांदवानी को प्रकल्प चांडक द्वारा, श्रेया नेमानी को शुभम मंत्री द्वारा, अमित हरकुट को डॉ. विभोर सोनी द्वारा, राठी करियर फोरम के सीए श्याम राठी को कल्पेश भट्टड़ द्वारा और नवयुवक मंडल के माझी अध्यक्ष को शब्दसुमन से उनके सहकार्य के लिए आभार माना. संचालन डॉ. विभोर सोनी ने किया. कार्यक्रम में श्याम हेडा, डॉ. तनुश्री सोनी, डॉ. सागर भूतड़ा, डॉ. महेश हेडा, गणेश मंत्री, अवि सिकची, मनीष भूतड़ा, निलेश भूतड़ा, शुभम भट्टड़, बिहारीलाल बूब, श्रेयस कलत्री, पूर्व अध्यक्ष आदित्य सारडा, सचिन राठी, आकाश लढ्ढा, एडवोकेट आशीष बजाज, विनीत भूतड़ा, वैभव लोहिया, निवृत्तमान अध्यक्ष डॉ विभोर सोनी, अध्यक्ष कल्पेश भट्टड़, उपाध्यक्ष इंजी पवन कलंत्री, सचिव मोहित सारडा, कोषाध्यक्ष सीए पुर्वेश राठी, सहसचिव प्रकल्प चांडक, संगठन मंत्री अभिषेक कासट, सहसंगठन मंत्री खुशाल राठी, प्रचार मंत्री डॉ मनमोहन सोनी, सह प्रचार मंत्री शुभम मंत्री, खेलकूद मंत्री आनंद राठी, सहखेलकूद मंत्री शुभम लढ्ढा, कार्यकारणी सदस्य जय करवा, सनत कालाणी, स्वप्निल नावंदर तथा पंचायत से बिहारीलाल बूब, अशोक जाजू, नितिनारद, राधेश्याम भूतड़ा, और समाज सें डॉ वीजा राठी, सुभाष राठी, डॉ प्रसन्न राठी, श्रीप्रकाश सोनी, हर्ष सोनी, संजय भूतड़ा, डॉ विभूति बूब, संदीप नवंदर, गोकुल मोहता, तुषार चांडक, प्रद्युम्न मालपानी, लक्ष्मीकांत सोनी, लक्ष्मीकांत लढ्ढा आदि उपस्थित थे. इस आयोजन हेतु मंडल के निवृत्तमान अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी, अध्यक्ष कल्पेश भट्टड़, सचिव मोहित सारडा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर सीए पूर्वेश राठी, इंजी. पवन कलंत्री, प्रकल्प चांडक, शुभम मंत्री, रोशन सारडा और सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने अथिक परिश्रम लिए.