अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बुलढाना अर्बन द्वारा प्रस्तुत इंडोर टूर्नामेंट सीजन

परसों से इंडोर टूर्नामेंट सीजन 3 का आगाज

*श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल का जिला स्टेडियम में आयोजन
* विदर्भस्तरीय इवेंट में अमरावती मंडल मीडिया पार्टनर
* दो दिन विदर्भ के खेल प्रेमी अमरावती में जुटेंगे
अमरावती/ दि. 24- स्थानीय श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती अंतर्गत श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी इंडोर टूर्नामेंट का सीजन -3 का आयोजन किया गया है. यह आयोजन में बैडमिंटन, कैरम, टेबल टेनिस और चेस जैसे खेलों का आयोजन किया गया है.

इस आयोजन के मेन स्पॉन्सर बुलढाना अर्बन क्रेडिट को – ऑपरेटिव सोसाइटी, मीडिया पार्टनर – अमरावती मंडल, ट्रॉफी स्पॉन्सर – रघुवीर रिफ्रेशमेंट, अन्य स्पॉन्सर के टी ज्वैलर्स, अकेंजो फैशन्स, डेजर्टस ऐंड मोर, नवयुवक मंडल के माजी अध्यक्ष, राठी करियर फोरम, जस ऑप्टिकल्स, बाहेती एंटरप्राइजेस, मैग्नम पैथोलॉजी, डेज़र्ट्स एंड मोर, गो कूल्स – अच्युतम फ्रूटम (फ्रूट आइस क्रीम) के संचालक डॉ ब्रजेश दम्मानी, प्रमोद करवा, अमित हरकूट है. यह आयोजन परसों 26 अप्रैल को सुबह 10 बजे से रविवार 27 अप्रैल की शाम 6 बजे तक स्थानीय जिला स्टेडियम, मोर्शी रोड में आयोजित है.

इस संदर्भ में श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 26 व 27 अप्रैल को होने जा रही इस टूर्नामेंट के तहत अलग अलग आयु गत हेतु महिला व पुरुष बेडमिंटन, कैरम, चैस व टेबल टेनिस स्पर्धा आयोजित की गई है. जिसमें सिंगल्स व डबल्स नॉकआउट व लीग मैचेस ली जाएगी. और इस आयोजन में संपूर्ण विदर्भ से सहभाग लिया है. यह संपूर्ण विदर्भ में प्रथम ही बार इस तरह की प्रतियोगिता ली जा रही है . इसकी संपूर्ण विदर्भ में चर्चा शुरू है. यवतमाल, नागपुर, अकोला, बुलढाणा, गढ़चिरौली, वर्धा, पुसद, खामगांव आदि शहरों से प्रतियोगिता में एन्ट्रीज आयी है.
इस आयोजन हेतु मंडल के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी, अध्यक्ष कल्पेश भट्टड़, सचिव मोहित सारडा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर उपाध्यक्ष इंजी. पवन कलंत्री, कोषाध्यक्ष सीए पूर्वेश राठी, सहसचिव प्रकल्प चांडक, सह प्रचार मंत्री शुभम मंत्री, रोशन सारडा, डॉ रक्षा जाजू मालानी, खेलकूद मंत्री आनंद राठी, सहखेलकूद मंत्री शुभम लढ्ढा अथक परिश्रम कर रहे है. श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल ने समस्त अमरावती वासियों से इस आयोजन में पधारकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का निवेदन किया है.

Back to top button