अमरावती

इंदौर पुलिस ने छोड दिया अकोला के दोनों सोनारों को

अमरावती प्रतिनिधि/दि.६ -विगत दिनों चोरी का सोना खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किये गये अकोला शहर निवासी सराफा व्यवसायी शेखर अग्रवाल व अजय गोयनका को इंदौर पुलिस ने आरोपमुक्त करते हुए ससम्मान अकोला लाकर छोड दिया है. इंदौर पुलिस द्वारा पकडे गये एक चोर की ओर से दिये गये बयान के आधार पर इन दोनों सराफा व्यवसायियों को गिरफ्तार किया गया था. पश्चात इन दोनों सराफा व्यवसायियों की रिहाई हेतु अकोला सराफा एसोसिएशन ने काफी प्रयास किये.

Back to top button