इंदौरी रथ, मथुरा के पेडे व विजयी बोर्ड रह गये धरे के धरे
सोशल मीडिया पर मीम्स और रील की आयी बाढ
अमरावती/दि.4 – अमरावती संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा की हार स्पष्ट होते ही सोशल मीडिया पर इंदौरी रथ, मथुरा के पेडे और मतगणना से पहले ही राणा समर्थकों द्वारा राजकमल सहित शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगाये गये विजयी बोर्ड का मजाक उडना शुरु हो गया है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कई सारे मीम्स और रील्स चल रहे है.
बता दें कि, भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा के समर्थक उनकी जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त थे. जिसके चलते राणा के कुछ ‘अतिउत्साही’ कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर मतगणना से पहले ही राणा की जीत का ऐलान करते हुए जीत के जश्न हेतु मथुरा के कई क्विंटल पेडे बुलाने और नवनीत राणा का विजयी जुलूस निकालने हेतु इंदौर से विशेष रथ मंगवाने का ऐलान किया था. साथ ही कुछ ज्यादा ही उत्साही कार्यकर्ताओं ने तो मतगणना से एक दिन पहले राजकमल चौराहें सहित शहर के अन्य इलाकों में बाकायदा बैनर-पोस्टर लगाते हुए नवनीत राणा को जीत और सांसद निर्वाचित होने की बधाई भी दे दी थी. लेकिन आज जब मतगणना के बाद चुनावी नतीजा सामने आया. तो नवनीत राणा को करारी हार का सामना करना पडा. ऐसे में प्रतिस्पर्धी प्रत्याशी के समर्थकों सहित राणा के विरोधियों द्वारा सोशल मीडिया पर राणा समर्थकों की पुरानी पोस्ट का मजाक उडाते हुए मीम्स और रील्स शेयर करनी शुरु की गई. जिसमें मुख्य तौर पर यहीं कहा जा रहा था कि, इंदौरी रथ, मथुरा के पेडे धरे के धरे रह गये. साथ ही जीत के बैनर लगाने वाले लोग ही अब अपने हाथों से उन बैनरों को फाड रहे है.