श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में इंडक्शन प्रोग्राम:
नए सत्र की शानदार शुरुआत
अमरावती/ दि. 2– श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में नए सत्र की शुरुआत के उपलक्ष्य में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्रों के लिए ’इंडक्शन प्रोग्राम’ का सफल आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम विशेष रूप से नए छात्रों को कॉलेज के विभिन्न विभागों, सुविधाओं और गतिविधियों से परिचित कराने के लिए आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. विजयकुमार एल. भांगडिया जी के प्रेरणादायी शब्दों से हुई. उन्होंने नए छात्रों को कॉलेज के उद्देश्यों, अनुशासन और उनके उज्जवल भविष्य के लिए दिशा-निर्देश दिए. प्राचार्य ने छात्रों को कॉलेज के माहौल में ढलने और उपलब्ध सभी संसाधनों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. कॉलेज का परिचय और सुविधाओं की जानकारीप्राचार्य ने छात्रों को कॉलेज के सभी विभागों का परिचय दिया, जिसमें प्लेसमेंट और ट्रेनिंग सेल, ग्रंथालय, पुस्तकालय, लैब्स, और स्पोर्ट्स सुविधाएं शामिल थीं. उन्होंने प्लेसमेंट और ट्रेनिंग विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और बताया कि कॉलेज कैसे छात्रों को इंडस्ट्री के लिए तैयार करता है. खेलकूद और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का महत्वखेलकूद विभाग की ओर से छात्रों को उपलब्ध खेल सुविधाओं और वार्षिक प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी गई. प्राचार्य ने छात्रों को खेल और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे उनके समग्र विकास में मदद हो. सभी शिक्षकों का परिचयकार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. जिसमें निशा लढ़्ढा, पवन कलंत्री, श्रुति कलंत्री, भावना साहू, खुशबू झंवर, पूजा मिश्रा , दर्पण नागडा और लेखा टांक सभी उपस्थित थे. प्राचार्य ने प्रत्येक शिक्षक का परिचय देते हुए छात्रों को उनके विषयों और विशेषज्ञता के बारे में जानकारी दी. शिक्षकों ने छात्रों को मेहनत और अनुशासन के महत्व को समझाया.
* उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन
प्राचार्य ने छात्रों को जीवन में लक्ष्य तय करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयासरत रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि कॉलेज का प्रत्येक सदस्य उनके मार्गदर्शन और सहायता के लिए सदैव तत्पर है. कार्यक्रम का समापन प्राचार्य के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. इस अवसर पर सभी शिक्षक और कॉलेज स्टाफ मौजूद थे. यह कार्यक्रम नए छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक शुरुआत साबित हुआ. इस पूरे इंडक्शन प्रोग्राम का संचालन और उत्साहवर्धन डॉ. प्रतीक खेरे ने किया. उनके मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. डॉ. प्रतीक खेरे ने छात्रों को कार्यक्रम के दौरान उत्साहित किया और उन्हें कॉलेज की विभिन्न गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. उनके नेतृत्व में छात्रों को बेहतर तरीके से मार्गदर्शन मिला और कार्यक्रम का माहौल और भी प्रेरणादायक हो गया. साथ ही श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिती के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपाणी और सचिव गोविंद लाहोटी ने महाविद्यालय मे छात्रों का स्वागत किया और उनको बधाई देते हुये अपना आशीर्वाद प्रदान किया.