-
सीएम ठाकरे की जिलाधीश को सूचनाएं
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – कोरोना की संभावित तीसरी लहर में राज्य के हर जिले में उद्योग शुरु रहें, इसके लिए सभी जिलाधीश ने उद्योजकों से संवाद कर नियोजन करना होगा. जिलाधीश प्रारुप तैयार करें. बडी कंपनियों कामगारों के रहने की व्यवस्था उद्योग क्षेत्र में निर्माण करें, जहां संभव नहीं उन उद्योजकों को जिलाधीश द्बारा सहायता की जाए, कंपनियों के सहयोग से फिल्ड रेजिडेंशियल एरिया तैयार करें. जहां कामगारों के निवासी की व्यवस्था होगी. साथ ही उनके आने जाने के लिए प्वाइंट टू प्वाइंट यातायात सुविधा मुहैय्या करवाने की सूचना मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दी है. कोरोना की तीसरी लहर राज्य में दस्तक न दे पाये, इसके लिए प्रयास करने तथा उद्योगों को कोरोना काल में शुरु रखने की सूचना देते हुए अर्थचक्र व जीवनचक्र को गति देने का आवाहन मुख्यमंत्री ने किया.
शुक्रवार को राज्य के सभी संभागीय आयुक्त, जिलाधीश, मनपा, आयुक्त, पुलिस अधिकारी तथा उद्योग क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिये मुख्यमंत्री ठाकरे ने संवाद किया. बैठक में राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात, उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, सीएम के उपर मुख्य सचिव आशीषकुमार सिंह, राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रदीप व्यास, प्रधान सचिव विकास खारगे, वैद्यकीय शिक्षा विभाग सचिव सौरभ विजय, स्वास्थ्य संचालक रामस्वामी के साथ पुलिस महासंचालक संजय पांडे, सीआईआई के पश्चिम विभाग अध्यक्ष त्यागराजन, राज्य के अध्यक्ष सुधीर मुतालिक व अन्य उपस्थित थे.
-
सार्वजनिक स्थल पर भीड रोके
कोरोना की पहली व दूसरी लहर का सभी ने डट कर मुकाबला किया है. अभी भी दूसरी लहर का असर खत्म नहीं हुआ है. तीसरी लहर आने की संभावना है. राज्य में भले ही दूसरी लहर में कोरोना बाधितों की संख्या घटने लगी है. लेकिन अभी भी हर दिन 8500 से 9 हजार पेशंट सामने आ रहे है. वह संख्या कम नहीं हो रही है. बल्कि कुछ जिलों में मरीजों की संख्या बढने लगी है. इस बात पर चिंता व्यक्त करते हुए सीएम ने कहा कि, दूसरी व तीसरी लहर के बीच के समय का सदुपयोग कर कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोकना है. तीसरे लहर का असर कम हो इसके लिए आज से ही प्रयास करने होंगे. आरटीपीसीआर बढाने व पर्यटन स्थल पर भीड न हो इसका पूरा ध्यान रखने की सूचना की.
-
ऑक्सीजन निर्मिती बढाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि, विदेशों में कोरोना की तीसरी लहर शुुरु हो ुचकी है. ब्रिटन जैसे देश में हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ रही है. जिन देशों में टीकाकरण हो चुका है. जिन देशों में टीकाकरण हो चुका है. उन देशों में भी कोरोना के मरीज पाये जा रहे है. इसका अर्थ यह है कि कोरोना का टीका लगाने के बाद भी कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओं पर अमल करना होगा. अगले एक दो सालों तक नियमों को जीवन का हिस्सा बनाना होगा.
राज्य में 1300 मे.टन ऑक्सीजन निर्मिती की जा रही है. दूसरी लहर में 1750 मे.टन तक ऑक्सीजन की जरुरत बढी थी. राज्य सरकार को इस दौरान 500 से 550 मे.टन ऑक्सीजन अन्य राज्य से मंगवाना पडा. तीसरी लहर में बाधितों की संख्या 60 लाख तक पहुंचने की संभावना केंद्र सरकार ने व्यक्त की है. यह स्थिति को देखते हुए राज्य में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था के लिए निर्मिती की गति बढाने की सूचनाएं की. राज्य में हर दिन 3 हजार मे.टन ऑक्सीजन की निर्मिती करने हेतु प्लॉन्ट को गति देने का आवाहन किया.
-
नियमों का कडाई से पालन करें
सार्वजनिक स्थानों पर भीड इकट्ठा न करने, मास्क पहनना, जिन क्षेत्र में कोरोना संक्रमित पाये जा रहे है. उन क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने, बस्तियों पर नजर रखने, कोरोना मुक्त गांव की संकल्पना को अमल में लाने का सूझाव दिया. साथ ही कोरोना वायरस में बदलाव जिनोम किसवेन्सी करने का सुझाव दिया.
-
मेहनत पर पानी न फेरे
राज्य ने एक दिन में 8 लाख लोगों का टीकाकरण कर उच्चांक स्थापित किया है. लेकिन वैक्सीन ने डोज सीमित रहने से टीकाकरण को विलंब हो रहा है. जिन नागरिकों को पहला डोज उपलब्ध नहीं हो पाया है. ऐसी स्थिति में बढती मरीजों की संख्या, डेल्टा वायरस,कोरोना की संभावित तीसरी लहर इन सभी बातों पर ध्यान देने की जरुरत है. अब तक की गई मेहनत पर पानी फेरने मत दिजीये. सरकार हर प्रकार की सहायता के लिए तैयार है. इस अवसर उद्योजकों द्बारा प्राप्त सहयोग के लिए उनका सीएम ने आभार व्यक्त किया.