अमरावती/ दि.15-स्थानीय पार्वती नगर स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर की मूर्ति के लिए उद्योगपति चंद्रकुमार जाजोदिया ने सवा दो किलो की चांदी की चॉदर भेंट दी. जिसमें उनका श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर संस्थान द्बारा आयोजित सत्कार समारोह में सत्कार कर आभार माना. समाज सेवक तथा उद्योगपति चंद्रकुमार उर्फ लप्पीसेठ जाजोदिया हमेशा धर्म व आध्यात्म तथा समाजसेवा के प्रति जागरूक रहते है और उस दृष्टि से वे सहयोग भी करते है.
उन्होंने पार्वतीनगर संकटमोचन हनुमान मंदिर में सवा दो किलो की चांदी की चादर मूर्ति के सौंदर्यीकरण के लिए भेंट स्वरूप दी. जिसमें उनका शाल श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया. इस अवसर पर पवन जाजोदिया, विकास केजडीवाल, नवरतन सोमानी, विनोद गुहे, आकाश शिरभाते, हनुमान मंदिर संस्थान के अध्यक्ष मनोज चोरे, विनोद गुहे, आकाश शिरभाते, मनोहर माहुलकर, राजेन्द्र जुमडे, सुधीर कापसे, मंगेश तायडे, सुरेश गोरले, उत्तम राउत, विशाल दांडगे, आशीष बिजवे, गजानन गुजर, सागर फुके, बबनराव निस्ताने, निलेश काजे, राजू कुलकर्णी, सागर भाकरे, शिवकुमार दलाल, राहुल काकडे आदि उपस्थित थे.