अमरावती/दि. 3 – दुबई के प्रसिद्ध अल अदील ग्रुप ऑफ सुपर स्टोर के अध्यक्ष और एमडी डॉ. धनंजय दातार ने केंद्रीय बजट की प्रशंसा करते हुए उसे विकासोन्मुख बताया. उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार ने कृषि, लघु एवं मध्यम उद्योग, निवेश तथा निर्यात इन्हें प्रगति के इंजन के तौर पर माना है और उसमें ठोस एवं दूरगामी असर करने वाले कदम उठाए हैं. नयी प्रधानमंत्री अनाज कृषि योजना का लाभ कम कृषि उत्पादकता वाले 100 जिलों के 1.70 करोड़ किसानों को होगा और कृषि उत्पाद में बढ़ोतरी होगी. दलहनों के उत्पादन में स्वयंपूर्ण होने के लिए तथा फलों और सब्जियों, कपास उत्पादन को बढ़ाने के लिए तैयार की गई दीर्घकालीन योजना वाकई में स्वागतयोग्य है.
डॉ. दातार के अनुसार लघु तथा मध्यम उद्योजकों को बगैर मॉरगेज गारंटी कर्ज सहाय्यता 5 करोड़ से बढ़ाकर दस करोड़ रुपये करने तथा महिला एवं अनुसूचित जाति और जनजाति गुटों में पहली बार उद्योजक बननेवाले अगले 5 वर्ष तक 2 करोड़ तक का मियादी कर्ज देने जैसी योजनाओं के चलेत उद्योजकता को जरुर बढ़ावा मिलेगा. युवाओं में वैश्विक क्वालिटी के कौशल विकास के लिए 5 नेशनल सेंटर्स ऑफ एक्सिलेंस स्थापन करना, निजी क्षेत्र में अनुसंधान, विकास एवं अभिनवता की पहल पर अमल करने के लिए 20 हजार करोड़ का आवंटन करना तथा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन देने हेतु देशी उद्योजकों को मदद एवं प्रोत्साहन देना यह सरकार के कदम वाकई में प्रशंसा के पात्र है.