अमरावतीमहाराष्ट्र
उद्योग मंत्री सामंत ने जानी उद्योजकों की समस्याएं

अमरावती – राज्य के उद्योग व मराठी भाषा मंत्री डॉ. उदय सामंत आज एक दिवसीय दौरे पर अमरावती पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने दोपहर करीब 2 बजे जिलाधीश कार्यालय में उद्योजकों की समस्याओं को लेकर औद्योगिक संगठनों व उद्योजकों के साथ बैठक में हिस्सा लिया. साथ ही उद्योजकों के प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा करते हुए उद्योग विभाग के अधिकारियों को उद्योजकों की समस्याएं हल करने के संदर्भ में आवश्यक दिशानिर्देश दिए. साथ ही उद्योग मंत्री सामंत ने पीएम मित्रा टेक्सस्टाइल पार्क के संदर्भ में भी एक समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक में जिलाधीश सौरभ कटियार व एमआईडीसी इंडस्ट्रियल एसो. के अध्यक्ष किरण पातुरकर भी उपस्थित थे.