महिला महाविद्यालय में 10-11 जनवरी को उद्योग सम्मेलन
संक्रांत उत्सव 2024 का आयोजन
* 5 जनवरी तक ले सकती है महिला उद्यमी एंट्री
अमरावती/दि. 27- नूतन विदर्भ शिक्षा मंडल व्दारा संचालित महिला महाविद्यालय व्दारा 10-11 जनवरी को जिला स्तरीय महिला उद्योजक सम्मेलन आयोजित किया गया है. जिसमें सभी महिलाएं सहभागी हो सकती है. 5 जनवरी तक एंट्री ले सकते हैं. यह जानकारी आज महिला महाविद्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में प्राचार्य डॉ. अविनाश मोहरिल ने दी. इस समय प्रा. सचिन देशमुख, प्रा. भावना वासनिक, प्रा. अंकुश गिरी भी उपस्थित थे.
* विविध उत्पादों के स्टॉल
दो दिवसीय उद्योजक सम्मेलन में महिलाओं व्दारा बनाए गए विविध उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे. गृह अर्थशास्त्र विभाग व्दारा सम्मेलन रखा गया है. जिसमें संक्रांत हेतु आवश्यक वस्तुएं, घरेलू वस्तुएं, हस्तकला और विविध नाविन्यपूर्ण स्टॉल प्रमुख आकर्षण रहेंगे.
* सुंदरी स्पर्धा
बताया गया कि संक्रांत सुंदरी स्पर्धा, संक्रांत विशेष सेल्फी पाइंट, आकर्षक कूपन, सर्वोत्कृष्ट स्टॉल सजावट हेतु पुरस्कार रखे गए हैं. ऐसे ही कराओं के गीतों की महफिल भी सजेगी. महिलाएं आगामी 5 जनवरी तक पंजीयन और स्टॉल बुक करवा सकती है. इसके लिए फोन नंबर 7507374575 अथवा 9422385253 अथवा 7020096597 से संपर्क कर सकते हैं.