अमरावतीफोटो

उद्योग मंत्री का पडोले निवास पर आरती उतारकर स्वागत

अमरावती/दि 12- महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने आज दोपहर गाडगेनगर स्थित शिवसेना जिला प्रमुख अरुण पडोले के निवास को भेंट दी. इस समय सौ. सरला अरुण पडोले ने आरती उतारकर उद्योग मंत्री का स्वागत किया. उसी प्रकार जिला प्रमुख पडोले ने सामंत को शॉल ओढाकर स्वागत किया. शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ ही इस समय राम अरुण पडोले, कु. जान्हवी अरुण पडोले, प्रज्जवल पडोले, ऋषिकेश पडोले और अन्य उपस्थित थे.

Back to top button