अमरावती/दि.9 – पर्यटन क्षेत्र के होटल व्यवसाय को उद्योग का दर्जा दिया गया हेै. इस व्यवसाय को उद्योग की सभी सुविधाएं लागू होगी. संबंधित व्यवसायी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करे, ऐसा आह्वान पर्यटन विकास महामंडल के उपसंचालक विवेकानंद कालकर ने किया है. पर्यटन यह पर्यटन व्यवसाय की मुख्य सेवा है. इससे रोजगार के साथ विदेशी मुद्रा भी प्राप्त होगी. कोरोना संक्रमण के पश्चात राज्य की आर्थिक स्थिति पूर्ववत लाने के लिए यह योजना कारगर सिध्द होगी. जिसकी वजह से पर्यटन क्षेत्र के होटल व्यवसाय को उद्योग का दर्जा दिया गया है. होटल व्यवसायियों को इसमें बिजली, पानी तथा आदि विकास कामों में सुविधा दी जाएगी. इस योजना का अधिक से अधिक होटल व्यवसायी लाभ ले, ऐसा आह्वान पर्यटन विकास महामंडल के उपसंचालक विवेकानंद कालकर ने किया है.