अमरावती

उद्योग व्यापार मेला आज और कल

माहेश्वरी मंडल द्बारा आयोजित

अमरावती/दि. 29– माहेश्वरी महिला मंडल, हमेशा अपने समाजपयोगी कार्य में अग्रसर रहा है. पिछले 6 वर्षो से मंडल, उद्योग व्यापार मेला का आयोजन करता आ रहा है. इस वर्ष भी यह आयोजन 29 एवं 30 जुलाइङ को बडनेरा रोड स्थित महेश भवन में किया जा रहा है.
घर से व्यापार करनेवाली बहनों को उचित व्यासपीठ मिले इस उद्देश्य से हर साल उद्योग मेला का आयोजन मंडल द्बारा किया जाता है. अमरावती शहर एवं विदर्भ और महाराष्ट्र के कई शहरों में महिलाएं अपने घर से अलग- अलग उद्योग व्यवसाय करती है. इन महिला उद्यमियो को एक जगह लाकर उनको अपना व्यवसाय बढाने एवं खुद का परिचय बनाने का मौका इस मेले द्बारा माहेश्वरी महिला मंडल प्रदान करता है. साथ ही लोगों को भी एक ही छत के नीचे सभी तरह की वस्तुएं जैसे ज्वेलरी, पंजाबी ड्रेस, बेडशीट, टप्पर वेअर, होम डेेकोर आइटम्स, राखियां, भगवान के पोशाख, गिफ्ट आइटम्स, गृह उपयेागी वस्तुए, खाद्य पदार्थ मिल सके, इस इरादे से यह व्यापार मेला आयोजित किया जा रहा है. साथ ही छोटी तीज का त्यौहार आनेवाला है, इसलिए मेहंदी लगानेवालों को भी इंतजाम किया गया है.
इस व्यापार मेले का उदघाटन प्रसिध्द रोग एवं प्रस्तुति विशेषज्ञ डॉ. मंजूश्री बूब के करकमलों द्बारा किया जाएगा. इस अवसर पर प्रमुख उपस्थिति के रूप में समाजसेविका पुष्पलता जी परतानी, सुशिलाजी गांधी उपस्थित रहेंगे.
मेले की सफलता के लिए प्रभा झंवर, प्रीति डागा, अर्चना लाहोटी, सपना पनपालिया, वर्षा मालू, विद्या भैया के साथ शीतल बुब व प्रेरणा सादानी, उषा राठी, शीला डागा, ज्योती राठी, नीता मुुंधडा, साधना राठी, निशा लढ्ढा, वर्षा चांडक, वर्षा राठी, शारदा झवंर, मंजूषा राठी, प्रीति सोनी के साथ मंडल के सभी सदस्य कर रहे है. इस अवसर का लाभ सभी नागरिक ज्यादा से ज्यादा ले, ऐसा आवाहन मंडल की अध्यक्ष रजनी राठी, उपाध्यक्ष लता लढ्ढा, सचिव जयश्री तापडिया, सह सचिव अर्चना कोठारी एवं सह कोषाध्यक्ष चंदा भुतडा ने किया है.

Related Articles

Back to top button