अमरावतीमहाराष्ट्र

हलदी कुमकुम के उपलक्ष में महीलाओं के लिए उद्योग प्रशिक्षण शिवीर

लक्ष प्रतिष्ठान का आयोजन

टाकरखेडा शंभू-तहसिल अंतर्गत आने वाले जवला शहापुर में संक्रात के अवसर पर आयोजित
हलदी कुमकुम कार्यक्रम में महिलाओं के लिए उद्योग मार्गदर्शन शिवीर का आयोजन. पुर्व जि.प अध्यक्षा सुरेखा ठाकरे के मार्गदर्शन में लक्ष प्रतिष्ठान की और से किया गया था. इस अवसर पर जिला उद्योग केंन्द्र के मार्गदर्शक नेत्रदिप चौधरी ने उपस्थित महिलाओं को विविध उद्योगो कि सविस्तर जानकारी दि. और ग्राम स्थर पर उपलब्ध विविध कच्चे माल से उद्योग निर्मिती किए जाने का मार्गदर्शन किया.
उसी प्रकार जिला उद्योग केंन्द्र, ग्रामोद्योग केंन्द्र व विविध शासकिय योजनाओं कि जानकारी दि.पारंपारिक हलदी कुमकुम कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने एकसाथ आकर उद्योग शुरू करने का संकल्प लिया.सभी महिलाओं का सुरेेखा ठाकरे, ने आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में शोभना देशमुख, सुषमा बर्वे, अनुश्री ठाकरे, रंजना पाथरे, वनिता धरपाल, शुभांगी ठाकरे, वैशाली विधळे, ग्रा.प सदस्य क्रमशह: अर्चना वानखडे, शारदा विधळे, व सुषमा मेश्राम , मिनल पाथरे, ज्योसना ठाकरे, ममता हिवसे, बबिता मेश्राम, गायत्री ठाकरे, शारदा भोकरे, संध्या पाथरे, छोटी सोलव, प्रतिभा घावट, चंदा नवले, मिना ठाकरे, हरदिनी नवले, सुनिता सुले उपस्थित थे.

Back to top button