अमरावती

1364 प्रत्याशियों पर अपात्रता की तलवार लटकी

तय समय में खर्च नहीं किया पेश, नोटिस होगी जारी

अमरावती/दि.28 – दिसंबर 2022 में हुए 257 ग्राम पंचायतों का चुनाव लडने वाले 1364 प्रत्याशियों ने तय समय के भीतर अपने चुनावी खर्च का लेखाजोखा निर्वाचन विभाग के समक्ष प्रस्तूत नहीं किया. ऐसे में सभी तहसील प्रशासनों द्बारा दी गई रिपोर्ट के बाद ऐसे प्रत्याशियों को अब जिलाधीश द्बारा नोटीस जारी की जाएगी और यदि संबंधित प्रत्याशियों की ओर से दिया जाने वाला जवाब असमाधानकारक साबित होता है, तो उन पर अपात्रता की कार्रवाई भी होगी.
बता दें कि, ग्राम पंचायत चुनाव में सरपंच व सदस्य पदों के लिए कुल 5465 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. पश्चात मतगणना की प्रक्रिया 20 दिसंबर को पूर्ण होकर चुनावी नतीजे घोषित किए गए थे. ऐसे में 21 जनवरी तक इन सभी प्रत्याशियों को तहसीलदार द्बारा प्राधिकृत किए गए अधिकारी के पास अपने चुनावी खर्च का लेखाजोखा प्रस्तूत करना अनिवार्य था. इस कालावधी के भीतर 4 हजार 101 प्रत्याशियों ने ही अपनी उम्मीदवारी का खर्च प्रस्तूत किया था. वहीं शेष 1364 प्रत्याशियों ने अब तक अपने चुनावी खर्च का कोई ब्यौरा पेश नहीं किया है. ऐसे में उन्हें अब जिला प्रशासन द्बारा नोटीस जारी करने की तैयारी शुरु की गई है.

* खर्च का ब्यौरा पेश नहीं करने वाले तहसील निहाय प्रत्याशी
अमरावती 22
भातकुली 29
तिवसा 22
चांदूर रेल्वे 27
नांदगांड खंडे. 37
धामणगांव 13
मोर्शी 146
वरुड 58
दर्यापुर 45
अंजनगांव सुर्जी 11
अचलपुर 134
चांदूर बाजार 202
धारणी 300
चिखलदरा 318

Related Articles

Back to top button