अमरावती

इनरव्हिल क्लब ने मनाया सावन महोत्सव

अमरावती/दि.9 – जिले की सामाजिक संस्था इनरव्हिल क्लब की महिला पदाधिकारियों व्दारा सावन महोत्सव मनाते हुए इस अवसर पर लोक संस्कृति की कलाकृति पेश करने के साथ ही विविध खेल, स्पर्धा का आयोजन कर महोत्सव मनाया गया. सावन माह संपूर्ण विश्व में जाना जाता है.
इनरव्हिल क्लब की महिला सदस्यों व्दारा सोनल निर्बान के घर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस समय पंजाबी, गुजराती, साऊथ इंडीयन, महाराष्ट्रीयन नृत्य व वेशभूषा के साथ विविध खेलों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर इनरव्हिल क्लब की अध्यक्षा वैशाली मायानी, पूर्व अध्यक्षा श्रध्दा गहलोद, कोषाध्यक्ष किरण मित्तल, सीसी पुष्पा लांडगे, अरुणा वोरा, रजनी खत्री, माधुरी सुदा, भावना कुडले, मेघा वासेवाय, सोनल निर्बान आदि सदस्या उपस्थित थी.

Back to top button