अमरावती

कुख्यात चोर पुलिस के हत्थे चढा

4.20 लाख का माल बरामद

* अपराध शाखा पुलिस ने दर्यापुर-अंजनगांव टी पाँईंट पर आरोपी को दबोचा
अमरावती/ दि.1– मोर्शी में एक व्यक्ति के घर में चोरी करने के बाद फरार रहने वाले आरोपी को ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम ने दर्यापुर के अंजनगांव टी पाँईंट पर सफेद रंग की कार से गिरफ्तार करने में सफलता पायी. पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 4 लाख 19 हजार 150 रुपए का माल बरामद किया. गिरफ्तार किये गए आरोपी सल्लू उर्फ सलीम ने मोर्शी के अब्दुल रफीक के घर चोरी करने की बात कबुल कर ली.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोर्शी निवासी अब्दुल रफीक अब्दुल सलाम अपने घर का दरवाजा बंद कर बाहरगांव गए थे. इस दौरान चोरों ने घर में घुसकर सोने, चांदी के गहने व नगद ऐसे कुल 45 हजार रुपए का माल चुरा लिया था. इसपर पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल ने अपराध शाखा पुलिस को चोर की तलाश करने के निर्देश दिये थे. मोर्शी, वरुड परिसर में पेट्रोलिंग करते समय ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, अब्दुल रफीक के घर आरोपी सल्लू उर्फ सलीम ने चोरी की है. दर्यापुर के अंजनगांव टी पाँईंट पर एक सफेद रंग की कार में आकर रुका है. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सफेद रंग की इंडिका विस्टा कार के इर्दगिर्द जाल बिछाया और बडी ही चालाकी से आरोपी सल्लू को गिरफ्तार किया. उससे कडी पूछताछ करने पर उसने पुलिस अधिकारी के घर अलकरीम कॉलोनी अचलपुर, रहेआन कॉलोनी व लक्ष्मीनगर मोर्शी के घरों में भी चोरी करने की बात कबूल की. पुलिस ने आरोपी के पास से 1 लाख 37 हजार रुपए कीमत के 27.5 ग्राम सोने के गहने, 2 लाख 80 हजार रुपए कीमत के चोरी में उपयोग किये गए दो वाहन, ऐसे कुल 4 लाख 19 हजार 150 रुपए का माल बरामद किया गया. आरोपी सल्लू कुख्यात आरोपी है. उसने अमरावती शहर में डाका डालने की बात भी कबूल की है. उससे ओर कई अधिक अपराध उजागर होने की संभावना है. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक आशिष चौधरी, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मुंदाने, रविंद्र बावणे, दीपक सोनालेकर, बलवंत दाभणे, सकील चव्हाण, दिनेश कनोजिया, पंकज फाटे, नितेश तेलगोटे, सायबर सेल के सागर धापड, रितेश वानखडे, शिवा शिरसाट, सविता चौधरी के टीम ने की.

Related Articles

Back to top button