अमरावती

कुख्यात चोर पुलिस के हत्थे चढा

चार मोटर साईकिल बरामद

अमरावती/दि.25– सिटी कोतवाली पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम केकतपूर गांव में तुकडोजी महाराज मंदिर के पास रहनेवाले विलास सुधाकर तायवाडे नामक चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से 60 हजार रूपये कीमत की चार मोटरसाईकिल बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.
सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के बच्छराज प्लॉट में रहने वाले शिकायतकर्ता चंद्रकांत राधेश्याम दिनोदे (55) ने पुलिस थाने में शिकायत दी थी कि, उन्होंने अपनी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/एएच-4872 को अपने घर के सामने खडी कर भोजन करने चले गए. जब वे वापस लौटे तो उनकी 20 हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल दिखाई नहीं दी. सभी ओर खोज की मगर पता नहीं चला. इसपर उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दी. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि विलास सुधाकर तायवाडे (32, तुकडोजी महाराज मंदिर के पास ग्राम केकतपुर) के पास चोरी की मोटरसाइकिल है. तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसे कडी पूछताछ की तब उसने चोरी की मोटरसाइकिल केकतपुर में होने की बात बताई. इसके पहले चुराई दो मोटरसाइकिल भी उसने घर के पीछे रखी है, ऐसा बताया. तब पुलिस न आरोपी के पास से 60 हजार रुपए कीमत की 4 मोटरसाइकिल बरामद की. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, एसीपी भारत गायकवाड, पुलिस निरीक्षक निलिमा आरज, अपराध शाखा के निरीक्षक किरण सालवे के मार्गदर्शन में एएसआई रविंद्र काले, जुनैद खान, शैलेश लोखंडे, आशिष विघे, उमाकांत आसोलकर, चालक प्रवीण परडखे की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button