अमरावती

महंगाई व बेरोजगारी हो दूर

पूर्व पालकमंत्री ठाकुर ने की महालक्ष्मी से प्रार्थना

  • मोझरी स्थित आवास पर किया गौरी पूजन

अमरावती/दि.5 – महंगाई व बेरोजगारी की समस्या जल्द दूर हो तथा एक बार फिर अच्छे दिन आये, जिसके चलते हर ओर सुख-समृध्दी हो, इस आशय की प्रार्थना पूर्व जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने गत रोज महालक्ष्मी पूजन के समय मंगलागौरी से की. पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के मोझरी स्थित निवास पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जेष्ठा गौरी व कनिष्ठा गौरी का आवाहन व पूजन हुआ. जिसके बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने देवी के समक्ष की गई अपनी प्रार्थना को लेकर उपरोक्त जानकारी दी. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गौरी आगमन के निमित्त पूर्व पालकमंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर ने मोझरी स्थित अपने निवासस्थान पर स्थापित देवी महालक्ष्मी का बडे श्रध्दाभाव के साथ पूजन किया. इस समय उनके द्वारा बडी पारंपारिक पध्दति से विधिवत एवं पारंपारिक तरीके से गौरी पूजन किया गया. बेहद प्रसन्न वातावरण में हुए इस पूजन में ठाकुर परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे.
इस समय पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने बताया कि, उनके परिवार में प्रति वर्ष गणेशोत्सव के निमित्त एक पारिवारिक समारोह की तरह वातावरण रहता है और बडे उत्साह व उमंग के साथ पर्व एवं त्यौहार मनाये जाते है. साथ ही पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने यह भी कहा कि, हमारे सभी पर्व एवं त्यौहार आपसी संवाद, प्रेम व सांघिक भावना को दृढ करनेवाले है. ऐसे में भारत देश में त्यौहारों एवं पर्वों की मिठास ऐसी ही कायम रहनी चाहिए. इन दिनों कुछ लोगों ने देश को तोडने का काम शुरू कर दिया है. लेकिन ऐसे लोगों को परे करते हुए आज सही अर्थों में भारत को जोडने की जरूरत है, तभी हमारे पर्वों और त्यौहारोें को सही अर्थों में सार्थक माना जा सकेेगा.

Related Articles

Back to top button