अमरावती

दीपावली फराल पर भी महंगाई की मार

रेडिमेड फराल खरीदी का चलन बढा

अमरावती/दि.25 – दीपावली पर्व के अवसर पर अधिकांश घरों में ही दीपावली का फराल तैयार किया जाता है. किंतु बहुत से नागरिक रेडिमेड फराल स्वीट मार्ट से खरीद रहे है. पिछले साल से खाद्य तेल सहित अन्य वस्तुओं की किमतों में भारी वृद्धी के चलते फराल के दाम भी बढ गए है. ऐसा एक स्वीटमार्ट व्यापारी ने बताया. अंबानगरी में पिछले छह महीनों से दीपावली फराल के दाम स्थिर है.
कुछ पदार्थो के दामों में वृद्धी कर दी गई है. यह वृद्धी 25 से 30 रुपए तक की गई है. जिसका गृहणियों पर खास असर नहीं पडेगा ऐसा एक महिला व्दारा कहा गया. दीपावली पर अधिकांश लोग घर पर ही फराल बनाना पसंद कर रहे है वहीं अनेक नागरिक रेडिमेड फराल खरीदी को प्राथमिकता दे रहे है और वे स्वीटमार्ट से दीपावली फराल की खरीदी कर रहे है.

दीपावली फरार के दाम

चकली – 210 रुपए किलो
करंजी – 320 रुपए किलो
बेसन लड्डू – 250 रुपए किलो
खवा लड्डू – 230 रुपए किलो
शंकरपाला – 200 रुपए किलो
चिवडा – 240 रुपए किलो
अनारसे – 300 रुपए किलो

25 प्रतिशत दामों में वृद्धी

दीपावली फरालों के दामों में इस साल 25 प्रतिशत वृद्धी की गई है. दीपावली पर्व पर अनेक लोग दुकानदारों को फराल का आर्डर देते है जिसमें दुकानदार दीपावली के पहले फराल तैयार करते है. इस साल स्वीटमार्ट में रेडिमेड फराल की मांग बढेगी ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है.

Back to top button