अमरावती

तुवर की दरों में महंगाई का तडका

10 हजार तक पहुंच रहे दाम

* 24 घंटे में प्रति क्विंटल 500 रु. बढे
अमरावती/दि.20– तुवर का उत्पादन घटने से मांग भी बढ गई है. तुवर के दाम 10 हजार के करीब पहुंच गए है. शुक्रवार को यहां के बाजार समिति में तुवर को पहली बार सबसे अधिक 9701 दाम मिले है. एक दिन में तुवर की दरों में प्रति क्विंटल 500 रुपए से बढोतरी हुई है. तुवर को बढते दाम का तडका लगा है. मॉल में 150 रुपए तथा किराना दुकान में 135 रुपए किलो से विक्री हो रही है. जिसकी वजह से अब थाली परोसे जाने वाली तुवर दाल को महंगाई तडका लगने से चिंता व्यक्त की जा रही है. इस बार मानसून में जिले के 84 राजस्व मंडल में हुई अतिवृष्टि व जुलाई से अक्टूबर महीने तक हुई लगातार बारिश और सभी तहसील में औसतन हुई बारिश से तुवर फसल पर मर नामक रोग का प्रकोप होने से तुवर सूख गई. वहीं शीत काल में अधिक ठंड से तुवर फसल का नुकसान हुआ. जिसके कारण औसतन उत्पादन घटा. जिले में नहीं बल्कि सभी ओर ऐसी ही स्थिति रहने से तुवर की आवक घटी और मांग बढने लगी.

Back to top button