अमरावतीमहाराष्ट्र

आवक बढी,सब्जियां सस्ती

घटकर आधे हो गये दाम

* थाली सज रही सलाद और सब्जियों से

अमरावती/ दि. 20-स्थानीय एपीएमसी की सब्जी मंडी में सभी सब्जियों की आवक बढ गई है. जिससे महीने भर में ही सब्जियों के रेट घटकर आधे हो गये हैं. जिससे सामान्य लोग तो सलाद और सब्जियों का आनंद ले रहे हैं. किंतु सब्जी उंगानेवाले किसान कम दाम मिलने से निराश हो रहे हैं. मंडी सूत्रों ने बताया कि अगले एक माह सब्जियों की भरपूर आमद रहेगी.
अक्तूबर में लौटते मानसून ने झटका दिया था. जिससे किसानों को नुकसान उठाना पडा. सब्जियों का काफी नुकसान होने से मार्केट में आवक घट गई थी. ऐसे में सब्जियों के दाम बढे थे. किसानों ने नुकसान से न घबराते हुए रबी फसलों पर ध्यान दिया और सब्जियां भी उगाई. जिससे दिसंबर के पहले पखवाडे में सब्जियां मंडी में लाने में किसान सफल रहे. किंतु अब चौतरफा आवक होने से सब्जियों के अपेक्षित दाम किसानों को नहीं मिल पा रहे हैं.
80 रूपए किलो बिकनेवाले टमाटर 30 रूपए में उपलब्ध हैं. भिंडी, मिरची, शेवगा, गवार, गिलकी, करेले सभी के रेट 60 रूपए की रेंज में आ गये हैं. मेथी 15 दिन पहले 60-70 रूपए बेची जा रही थी. वह 30 रूपए पर आ गई है. इधर सामान्य लोग भरपूर सब्जियां खरीद रहे हैं. घरों में साग सब्जियों के साथ सलाद चांव से परोसा जा रहा है.

Back to top button