* 27 दिनों में 2.65 क्विंटल सोयाबीन आया मंडी में
अमरावती/दि.27-इस वर्ष के खरीफ सीजन के पहले नगदी सोयाबीन फसल की बाजार में आवक बढ गई है. बीज के लिए खरीददार बाजार में उतरने से दाम पांच हजार से उपर गए है. किंतु प्लान्ट के लिए खरीदे जा रहे सोयाबीन को गारंटी मूल्य की तुलना में कम दर मिल रहा है. शुक्रवार को यहां के बाजार समिति में सोयाबीन को 4500 से 4611 रुपए दाम मिले तथा 22 हजार 778 बोरे की आवक दर्ज की गई. वहीं सीड सोयाबीन को 4700 से 4800 रुपए दर मिला. इस माह 1 से 27 अक्तूबर तक अमरावती की उपज मंडी में 2 लाख 65 हजार 387 क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई है.
खरीफ सीजन में आमदनी दिलाने वाला सोयाबीन अब बाजार में आ गया है. बारिश रुकने से सोयाबीन की कटाई जोरों पर है. भले ही सूखा सोयाबीन बाजार में आया, लेकिन इसमें 8 से 12 प्रतिशत से लगभग नमी होने की बात खरीददारों ने कही. बुधवार को बाजार समिति में खरीददारों ने इस सोयाबीन को प्रति क्विंटल 4350 से 4521 रूपए भाव से खरीदा था. 23 अक्टूबर को सोयाबीन के भाव 4450 से 4677 रुपए थे. वहीं बीज के लिए सोयाबीन के भाव प्रति क्विंटल 4800 से 5100 रुपए थे. शुक्रवार को सोयाबीन के भाव प्रति क्विंटल 4500 से 4611 रूपए रहे. नवरात्रोत्सव से मंडी में सोयाबीन की आवक बढने लगी है. हर दिन 21 से 22 हजार बोरे सोयाबीन मंंडी में किसान बिक्री के लिए ला रहे है. शुक्रवार 27 अक्तूबर को मंडी में सोयाबीन की आवक 22778 बोरे बताई गई. इस माह में 1 से 27 अक्तूबर तक कुल 2 लाख 65 हजार 387 क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई है. यह एक तरह से रिकार्ड बताया जाता है.
* चने में आई गिरावट
अमरावती उपज मंडी में तुअर के भाव प्रति क्विंटल 11200 से 11800 रूपए है. आज तुअर की आवक 299 बोरे हुई. वहीं चने की आवक 195 बोरे थी. चने के भाव आज 5500 से 5900 रूपए प्रति क्विंटल थे. जबकि मूंगफली की आवक 59 बोरे बताई गई और 8500 रूपए से 8900 रूपए प्रति क्विंटल भाव रहे.